Vikas ki kalam

दुल्हन बनने तैयार कटरीना कैफ, रिश्तो की डोरी में बंधे विक्की कौशल और कटरीना कैफ

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding Today Live Update: कटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल संग शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। आज कटरीना और विक्की सात फेरे लेने वाले हैं। इस शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के बड़े सेलेब्रिटी पहुंचे हैं।

15 टन फूलों से सजाया गया है फोर्ट

फोर्ट को गाजीपुर से आए 15 टन फूलों से सजाया गया है। इसमें करीब 100 किस्म के फूल हैं। कटरीना और विक्की की एक झलक पाने के लिए गांव के लोग भी बेताब हैं।

पॉवर कपल में शामिल हुए विक्की कटरीना

मुंबई के विज्ञापन और फिल्म जगत में खूब चर्चा में रहने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स ने इस साल के पॉवर कपल्स का एलान कर दिया है। देश के जबर युगलों की इन जोड़ियों में इस बार कटरीना कैफ और विकी कौशल भी शामिल हो गए हैं। लिस्ट में इन दोनों का नाम नौवें नंबर पर रखा गया है।

रियाध के लिए रवाना हो गए सलमान

इस शादी में सलमान खान के परिवार के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिनसलमान खान की बहन अर्पिता ने बताया कि उन्हें शादी का न्यौता नहीं मिला है। सलमान कटरीना और विक्की कौशल की शादी से एक दिन पहले ही रियाध के लिए रवाना हो गए हैं।

ब्राइडल लुक की तस्वीर वायरल

कटरीना की शादी को लेकर उनके फैंस के बीच भी काफी उत्साह है। कैमरा और मोबाइल बैन की वजह से विक्की-कैट की वेडिंग की इन्साइड पिक्स भले ही फैंस न देख पा रहे हों, लेकिन उनकी शादी से जुड़ी दूसरी जानकारी जरूर एक-एक कर सामने आती जा रही है।

सीक्रेट वेडिंग कर रहे विक्की कैट

सिक्स सेंस कोर्ट में चल रहे कटरीना कैफ व विक्की कौशल के विवाह समारोह को पूरी तरह से अभी तक सीक्रेट बनाया गया है। होटल में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है हालांकि इस शादी से जुड़ी तमाम जानकारियां बाहर आ रही हैं।

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: देर रात तक चलेगी डिनर पार्टी

खबरों की मानें तो सेहराबन्दी के बाद विक्की कौशल की बारात होटल के एक छोर से दूसरे छोर के लिए निकलेगी। महल से सामने खुले मैदान में वीआईपी मेहमानों के लिए डिनर व पार्टी की व्यवस्था है जो आज देर रात तक चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने