Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

टेक्नो ने लॉन्च किया अपना पहला 5 जी फोन जानिए क्या है खासियत..??

 

टेक्नो ने लॉन्च किया
अपना पहला 5 जी फोन 
जानिए क्या है खासियत..??



async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4281556029347759" crossorigin="anonymous"> टेक्नो (TECHNO) ने अपना पहला 5जी मोबाइल लॉन्च कर दिया है. इसका नाम (Tecno Pova 5G Phone's ) टेक्नो पोवा 5जी है. कंपनी इससे पहले भी पोवा सीरीज के तहत कई फोन लॉन्च कर चुकी है और उसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए उसने पोवा सीरीज के तहत ये नया फोन लॉन्च किया है. टेक्नो के इस लेटेस्ट फोन में बड़ी डिस्प्ले और स्ट्रांग बैटरी दी गई है. आइए टेक्नो के इस लेटेस्ट मोबाइल की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताते हैं.


async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4281556029347759" crossorigin="anonymous"> टेक्नो पोवा 5जी हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन की
बात करें तो इसमें 6.95 इंच का आईपीएस
एलसीडी पैनल डिस्प्ले दिया गया है. सेल्फी कैमरे
के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है. इस
डिस्प्ले में 1080७ 2460 पिक्सल नजर आते हैं.
साथ ही यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के संग
नजर आता है. इसमें यूजर्स को 126९ का रिफ्रेश
रेट मिलता है।


async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4281556029347759" crossorigin="anonymous"> टेक्नो पोवा 5जी का कैसा है प्रोसेसर और रैम


चिपसेट और रैम की बात करें तो इसमें कंपनी ने
मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 है. इस फोन में 8
जीबी एलपीडीडीआर 5 रैम और 128 जीबी
यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलती है. यह फोन एंड्रॉयड
11 बेस्ड लडर पर काम करता है. साथ ही इसमें
वर्चुअल रैम की सुविधा दी गई है.


टेक्नो पोवा 5जी में क्या खास है कैमरा सेटअप


async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4281556029347759" crossorigin="anonymous"> टेक्नो के इस मोबाइल के कैमरा सेटअप की बात करें
तो इसमें बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी
कैमरा दिया गया है. इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा
सेटअप दिया गया है. साथ ही तीसरा कैमरा 2
मेगापिक्सल का एआईलेंस है. इस डिवाइस में सेल्फी
के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


कितनी होगी इस 5G फोन में बैटरी कैपिसिटी


टेक्नोपोवा 5जी के बैटरी बैकअपकी बात करें तो इसमें
6000अँकी बैटरी दी गईहै, जो 18ह के फास्ट चार्जिग
के साथ आती है. साथ ही यह 15 मिनट के चार्ज में 3
घंटे का बैकअप दे सकती है.

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post