जानिए क्या है..??
बारहसिंघा की सींग लगी
खोपड़ी का राज
जबलपुर पुलिस ने बारहसिंगा की सींग लगी हुयी खोपड़ी को एक महिला के घर से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को महिला को गिरफ्तार कर बारहसिंगा की खोपड़ी के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है. मुखबिर से पुलिस को सुचना मिली थी की रक्षा नगर कालोनी में निशा डेविड नाम की महिला अपने मकान के प्रथम तल के कमरे में विदेशी मुर्गियों को बेचने का कार्य करती है। मुर्गियों के कमरे में ही एक बारहसिंगा की खोपड़ी को महिला आरोपी द्वारा बेचने के इरादे से रखा गया है। पुलिस को सुचना मिलते ही पुलिस ने निशा डेविड केघर पर छापा मारा और मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान से बारह्सिन्गा की सींग लगी हुयी खोपड़ी को बरामद किया। पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है।
विजय परस्ते -थाना प्रभारी रांझी
For Video News Click Here