अमरवाड़ा कृषि विभाग द्वारा खाद बीज दुकान में
की गई बड़ी कार्यवाही
निखिल सूर्यवंशी-अमरवाड़ा-छिंदवाड़ा
अमरवाड़ा कृषि विभाग द्वारा आज अमरवाड़ा में खाद बीज की दुकान पर कार्रवाई की गई जिसमें ओम कृषि सेवा केंद्र गंज बाजार अमरवाड़ा संचालक पवन साहू के द्वारा किसानों को शासन की निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेच रहा था जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसमें कृषि विभाग की टीम ने जाकर दुकान पर यूरिया खाद जप्त कर दुकान के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें दुकानदार के खिलाफ f.i.r. और लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जा रही है लगातार किसान लूटते जा रहा है लगातार ऐसी गतिविधियां कृषि केंद्रों में अधिकतर देखी जा रही है कहीं नकली खाद बीज तो कहीं अधिक दामों में खाद और बीज बेचे जा रहे हैं कृषि विभाग द्वारा भी लगातार कार्रवाई जारी वहीं कृषि विस्तार अधिकारी एम एम लोखंडे ने बताया कि इसकी स्टाक की भी जांच की जा रही है यहां से इनके द्वारा खाद खरीदी गई है पवन साहू के द्वारा सतपुड़ा सेल्स छिंदवाड़ा से खाद खरीदी की जानकारी दी गई थी जिसके बिल नहीं होने के कारण सतपुड़ा सेल्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
एम एम लोखंडे
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अमरवाड़ा