2 बीजेपी नेता एवं समाज भाई आपस में भिड़े... मामला कैंट थाने पहुंचा
गुना मध्यप्रदेश
बमोरी विधानसभा क्षेत्र के 2 नेताओं में आपस में हाथापाई हुई बताया जा रहा है पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ एक कार्यक्रम में जाते समय एक समाज के नेता आपस में झगड़ पड़े, बताया जाता है भाजपा नेता जिला सचिव महेंद्र सिंह किरार के साथ हेमराज किरार और दुष्यंत किरार और अन्य लोगों ने मारपीट कर दी जिसमें उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए महेंद्र कैंट थाने में अपनी शिकायत करने पहुंचे।
महेंद्र सिंह किरार ने द्वारा बताया कि जब 12:30 और 1 के बीच में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ बमोरी क्षेत्र में कुछ जगह शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। तभी मंत्री बीच में रूके वहां पर मेरे ऊपर हेमराज किरार दुष्यंत किरार इनके अलावा अन्य 6 लोगों ने मेरे ऊपर पर हमला कर दिया। और मेरे साथ मारपीट की इसके बाद मैंने कैंट थाने पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।