शॉर्टसर्किट से झोपड़ी में लगी आग.....
रही-सही आस भी जलकर खाख..
देवास मध्य प्रदेश
देवास में उज्जैन रोड स्थित झुग्गी बस्ती के झोपड़ियों में अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आगजनी की घटना। झोपड़ीयो के पास रहने वाले लोगो ने बताया कि झोपड़ी में शॉर्टसर्किट से आग लग गई थी जिसे आसपास के लोगों के साथ निगम के दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग बुझाई।
लेकिन आग के विकराल रूप के कारण झोपड़ी में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि उन झोपड़ीयो में कोई रह नहीं रहा था और सभी लोग कोरोना के चलते दूसरी जगह झोपड़ी खाली कर चले गए थे वही शार्ट सर्किट के कारण लगी आग की लपटें इतनी ऊँची थी कि निगम की दमकल को आग बुझाने में तकरीबन 2 घंटे तक मशक्कत करना पड़ी समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं किया जाता तो आसपास की 50 से अधिक झुग्गी बस्ती जिनमें लोग रहते है वह भी आग की चपेट में आ जाते हैं और बड़ी घटना हो जाती।