सिवनी विधायक ने छपारा में ली
विद्युत विभाग की जमकर क्लास
हाशिम खान-छपारा-सिवनी
छपारा- सोमवार को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन में सिवनी विधानसभा अंतर्गत आने वाली 34 ग्राम पंचायत छपारा जनपद पंचायत की है जिन पंचायतों में कोविड-19 कर किस तरह की व्यवस्था में अधिकारियों के द्वारा जा रही हैं जिसे लेकर उन्होंने समस्त अधिकारियों की एक बैठक जनपद के सभाकक्ष में आयोजित की जिसमें दिनेश राय मुनमुन आलोक दुबे भाजपा जिला अध्यक्ष साथ लखनादौन एसडीएम सिद्धार्थ जैन तहसीलदार नितिन गोंड थाना प्रभारी गौरव चाटे जनपद सीईओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनुविभागीय अधिकारी समेत विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।
अधिकारियों से 121 चर्चा के दौरान दिए निर्देश
जहां उन्होंने सभी अधिकारियों से वन टू वन चर्चा करते हुए क्षेत्र के बारे में जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए सबसे ज्यादा विधायक विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय के अधिकारियों की कार्यप्रणाली जरा ठीक समझ नहीं आ रही है आम लोगों से उनका व्यवहार ठीक नहीं है साथ ही क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठीक तरह से नहीं है जिस पर उन्होंने कहा कि फोन लगाने पर गलत ढंग से बात लोगों से की जा रही है। यह रवैया सुधार लिया जाए जो बर्दाश्त नहीं होगा उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा शिकायत विद्युत विभाग के लापरवाही रवैया की मिली है कहां की एक कॉल सेंटर रहे जिसमें सबके फोन रिसीव किए इसी उन्होंने जनपद सीईओ को भी एक कॉल सेंटर रखने के लिए कहा है
विधायक बोले किसी भी आम जनता को हुई तकलीफ तो तकलीफ में आएंगे अधिकारी
बैठक में चर्चा के दौरान विधायक ने कहा कि हर व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाए गांव गांव में कोरोनावायरस रोकने के लिए पुलिस को चौक चौबंद रहने के लिए निर्देश दिए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या यह दिक्कत आ रही है तो वह उनसे संपर्क करें वह उन समस्याओं के निराकरण करेंगे बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक्सारा मशीन और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर भी अवगत कराया गया नवनीत सिंह द्वारा शिवनी विधायक से आग्रह किया गया छपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डिजिटल एक्सारा मशीनें स्थापित की जाए जिस पर सिम्मी विधायक ने दास लाख की एक्सारा मशीन दिए जाने की बात कही है। इस बैठक में नीरज दुबे जनपद उपाध्यक्ष ठाकुर नवनीत सिंह ठाकुर धर्मेंद्र सिंह जयदीप सिंह चौहान पंकज जोलदेव मंडल अध्यक्ष के अलावा अन्य भी लोग उपस्थित रहे
Tags
bjp
informetion
Madhya Pradesh
Politics
Seoni District
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top
ख़बर हट के
टॉप खबर
प्रादेशिक खबरें