कोरोना कर्फ्यू के बीच बलिमा का आयोजन
राज टॉकीज में चल रही थी बलिमा की पार्टी
भोपाल-मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान गैर जिम्मेदार लोग सामूहिक आयोजन कर रहे हैं। जहांगीराबाद में राज टॉकीज परिसर में बलिमा की पार्टी चल रही थी। पुलिस मौके पर पहुंची और टॉकीज मालिक अजीजउद्दीन के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की।
शहर में कोरोना कर्फ्यू जारी है... किसी भी तरह के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों को छूट नहीं है। इसके बावजूद भी कुछ गैर जिम्मेदार लोग मानने को तैयार नहीं है। वे खुद को तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ में अपने परिचितों की जान को भी मुश्किल में डाल रहे हैं। राजधानी के जहांगीराबाद क्षेत्र में स्थित राज टॉकीज में शादी की पार्टी आयोजित की गई थी। पुलिस को पता चला तो मौके पर टीम पहुंची। इसके बाद पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए राज टॉकीज के मालिक अजीजउद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की सतत निगरानी चल रही है। किसी भी प्रकार के आयोजनों को करने की फिलहाल छूट नहीं है।