मायके में हुई पत्नी की मौत
तो 130 कि.मी साइकिल चलाकर
फर्ज निभाने पहुंचा..पति
आगर मालवा मध्यप्रदेश
आगर मालवा - आगर में अपने मायके में भाई के पास रह रही पत्नी की मौत की खबर सुनकर खुद को रोक नही पाया पति और तीसरे में शामिल होने के लिए आने का कोई साधन नही मिला तो 130 किलोमीटर सायकल से यात्रा कर 14 घंटे में इंदौर से आगर पहुंच गया।
इंदौर के रहने वाले 58 वर्षीय रविप्रसाद माली की पत्नी बबली जी अपने मायके में भाई के पास आई हुई थी इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ी और आगर में उनका देहांत हो गया, कोरोना कर्फ्यू का दौर होने के कारण यहीं महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया, वहीं इंदौर में पति रवि प्रसाद को इस बात की सूचना दी गई लेकिन आने का कोई साधन नही था वहीं रविप्रसाद के घर मे भी कोई कार्यक्रम था, जिसको निपटा कर वे अगले दिन शाम 5 बजे सायकल से निकले और करीब 14 घंटे की यात्रा कर सुबह 7 बजे आगर पंहुंचे और तीसरे की रस्म पूरी की।