Vikas ki kalam

108 लावारिस अस्थियों का विसर्जन करेंगे.. निगम डिप्टी कमिश्नर डॉ अतिबल यादव..

 

108 लावारिस अस्थियों का विसर्जन करेंगे.. 
 निगम डिप्टी कमिश्नर डॉ अतिबल यादव..





ग्वालियर मध्यप्रदेश

ग्वालियर नगर निगम द्वारा एक अच्छी पहल 108 लावारिस  अस्थियों को विसर्जन  करेंगे नगर निगम डिप्टी कमिश्नर डॉ अतिबल यादव ।


 ग्वालियर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम का निरीक्षण किया आपने निरीक्षण में देखा की मुक्तिधाम में कई लावारिस अस्थियां है जिन्हें उनके परिजनों ने अस्थि विसर्जित नहीं किया है 

नगर निगम डिप्टी कमिश्नर डाँ अतिबल यादव ने यह स्थिति देखते हुए खुद मुक्तिधाम में रखी 108 लावारिस अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने निश्चय किया है।


हम से बात करते हुए नगर निगम कमिश्नर डाँ अतिबल यादव ने बताया मुक्तिधाम में रखी 108 लावारिस अस्थिया को उनके परिजन नहीं ले गए हैं या उनकी कोई मजबूरी रही है या उनके परिवार में कोई ना कोई सदस्य कोरोना से पीड़ित होने के कारण कोई ऐसा वारिश नहीं रहा जो अस्थिया विसर्जन के लिए ले जा सके अस्थियों के परिजनों को सूचना भी दी गई फिर भी कोई लेने नहीं आया ऐसी 108 अस्थियों जो पिछले 1 साल से रखी है उन्हें गंगा में ले जाकर विसर्जित किया जाएगा।

अस्थियां विसर्जन करने नगर निगम डिप्टी कमिश्नर डाँ अतिबल यादव व उनके दो साथी एवं सामाजिक संस्था के लोग साथ जाएंगे एवं विधायक गण भी जा सकते हैं।


नगर निगम डिप्टी कमिश्नर ने शहर में कोरोना से होने वाली मौतों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए कौन-कौन से मुक्तिधाम है और क्या व्यवस्था है एवं नए मुक्तिधाम की जानकारी भी साझा की डाँ अतिबल यादव ने बताया हाल में दो मुक्तिधाम एक लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम है जहां पर कोरोना डेड बॉडीओं के लिए विद्युत प्लांट एवं गैस प्लांट व 28 चबूतरे है जहां शवो का अंतिम संस्कार करने व्यवस्था है।दूसरा विवेकानंद नीडल के सामने रेलवे पटरी नाका चंद्रवणि नाम से मुक्तिधाम है वहां भी कोरना से मृत शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था है, 

कोरोना महामारी को देखते हुए भविष्य के लिए नया मुक्तिधाम करीब 8 बीघा में डीडी नगर शताब्दीपुरम के पीछे सारंगपुर गांव मैं आधुनिक मुक्तिधाम का निर्माण कार्य चल रहा है वहां लेवलिंग का काम अभी चल रहा है, कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। 

नगर निगम डिप्टी कमिश्नर डाँ अतिबल यादव ने कोरोना से बचने के लिए शहर वासियों को संदेश दिया-  कोविड गाइड लाइन के जो संदेश दिए गए उन सब का पालन करना ही मूल कर्तव्य है

अगर वह नहीं करेंगे तो कहीं ना कहीं यह अटैक उन पर आ सकता है इसलिए बेहतर यही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाएं बार बार हाथ साबुन से धोये एवं अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं जितना हो सके भीड़ से बचें ।


डॉ अतिवल सिंह यादव (डिप्टी कमिश्नर नगर निगम ग्वालियर)

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने