Vikas ki kalam

शासकीय स्कूल के प्राचार्य ने की रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी

 शासकीय स्कूल के प्राचार्य ने की
 रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी





जबलपुर

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर गरीब परिवार से लाखों रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तिलहरी निवासी मनोज पासी और उनकी पत्नी प्रिया पासी ने बताया कि उन्होंने कोई छोटा मोटा काम धंधा शुरू करने के लिए पैसे जोड़ कर रखे थे लेकिन इसी दौरान तिलहरी स्थित एक शासकीय स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ बृजेश तिवारी ने उन्हें झांसा दिया कि वे उनकी रेलवे में पहचान है और उनकी नौकरी लगवा देंगे। वह उनके झांसे में आ गए और थोड़े-थोड़े करके करीब 2 लाख उन्हें दे दिए लेकिन न तो उसके द्वारा नौकरी लगाई गई और न ही उनके पैसे वापस कर रहा है। पैसे मांगने पर वह उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है कि उनके पैसे ब्याज सहित वापस कराए जाएं। साथ ही धोखाधड़ी करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वह किसी अन्य के साथ इस तरह की धोखाधड़ी ना कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने