कलयुगी बेटे की करतूत..
माँ को ऐसा मारा घूंसा की
तत्काल हो गयी मौत..
जिले के करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटौर में नशे में धुत बेटे ने मां को घूसा मारकर मौत के घाट उतार दिया। शनिवार रात करीब 10 बजे हुई इस घटना को अंजाम देकर . आरोपी मौके से फरार हो गया। गांव के सरपंच की सूचना पर रात करीब 11 बजे पहुंची पुलिस ने आईपीसी
की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर रविवार शाम आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों के अनुसार, सुखलाल बैगा का पुत्र चेतराम आए दिन शराब के नशे में अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था। शनिवार शाम भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा। जहां किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। चेतराम ने पहले पिता पर डंडे से प्रहार करने की कोशिश की तो वह भाग कर दूसरे के घर में छिप गया। चेतराम ने
उसका पीछा भी किया।
वापस घर लौटकर उसने मां माहीबाई (65) को घर से भाग जाने की बात कहते हुए उस पर प्रहार कर दिया। नाक पर घूसे के प्रहार से माहीबाई जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। मां की हत्या के पश्चात आरोपी पुत्र घटनास्थल से फरार हो गया। जंगली क्षेत्र और अंधेरा होने के कारण रात में पुलिस आरोपी की तलाश नहीं कर सकी। रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी युवक की चार बहनें हैं और सभी की शादी हो चुकी है। जबकि आरोपी अविवाहित है। एसपी अनूपपुर एमएल सोलंकी ने कहा, पुत्र के द्वारा अपनी मां के साथ मारपीट किए जाने पर मौत हो गई थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Tags
AJAB-GAJAB
Crime
informetion
Madhya Pradesh
police
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top
ख़बर हट के
टॉप खबर
प्रादेशिक खबरें