आगजनी से बर्बाद हुई गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल परेशान किसानों से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व विधायक रजनीश सिंह
हाशिम खान-छपारा
केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ग्रामों में आगजनी की घटना से सैकड़ों एकड़ की गेहूं की फसल है जलकर खाक हो गई जिससे किसान हताश और परेशान हैं उसकी दिन-रात की मेहनत से तैयार की हुई फसल चंद मिनटों और घंटों में जलकर खाक हो गई। जिससे किसान व्यथित है इस दुख की घड़ी में केवलारी विधानसभा के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि यह दुखद घटनाएं हैं किसान की मेहनत कभी ओलावृष्टि तो कभी आगजनी की घटनाएं किसान को लगातार तोड़ रही हैं उन्होंने कहा कि किसानों के साथ वह इस दुख की घड़ी में हर समय खड़े हैं। और उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है आगजनी में नुकसान हुए किसानों का समय पर मुआवजा अधिक से अधिक दिया जाए इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की फसल के साथ मोटर पाइप इत्यादि के नुकसान का भी उचित मुआवजा दिया जाए। रजनीश सिंह ने केवालारी विधानसभा के ग्राम दूधिया के देवी सिंह ठाकुर बजरंग सिंह ठाकुर ध्रुव सिंह ठाकुर सोनू साहू आदि किसानों से मिलकर आगजनी की घटनाओं में बर्बाद हुई फसलों पर दुख जताया और कहां की उन्होंने किसानों की बर्बाद हुई आगजनी से फसलों के संबंध में मांग की है। इसी तरह उन्होंने छपारा तहसील के गंगई रैयत, तखला, मोहाली सागर, के किसानों से भी मुलाकात की जहां पर भी आगजनी की घटनाओं से किसानों की फसल जलकर बर्बाद हुई हैं केवलारी विधानसभा और जिले में जहां पर भी इस तरह की घटनाएं हुई है उस पर शासन प्रशासन तुरंत किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।
विधानसभा क्षेत्र केवलारी के अंतर्गत ग्राम भीमगढ़ गंगई निवासी मुन्ना भाई ( बहिद भाई) गेहूं की फसल लगभग 10 एकड़ जलकर खाक मौका पर, पहुंचे पुर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल रजनीश हरवंश सिंह , ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य जयकेश सिंह जी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष आरिफ मोहम्मद खान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गुलाब साहू, पूर्व सरपंच रमेश उइके, गोविंद सिंह ठाकुर, हनीफ़ खान सुकरी, रजनीश सिंह द्वारा ढांढस बंधाया ओर उचित मुआवजा दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करूँगा,,
विधानसभा क्षेत्र केवलारी के अंतर्गत ग्राम भीमगढ़ गंगई निवासी मुन्ना भाई ( बहिद भाई) गेहूं की फसल लगभग 10 एकड़ जलकर खाक मौका पर, पहुंचे पुर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल रजनीश हरवंश सिंह , ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य जयकेश सिंह जी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष आरिफ मोहम्मद खान पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गुलाब साहू, पूर्व सरपंच रमेश उइके, गोविंद सिंह ठाकुर, हनीफ़ खान सुकरी, रजनीश सिंह द्वारा ढांढस बंधाया ओर उचित मुआवजा दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करूँगा,,
Tags
informetion
kishan
Madhya Pradesh
Seoni District
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top
टॉप खबर
प्रादेशिक