भाजपा विधायक अजय विश्नोई के प्रयासों से
शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट..
संस्कारधानी जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र के लिए कोरोना महामारी के बीच एक सुखद तस्वीर सामने आई है। जिसके जरिए अब कोरोना मरीज सेहत भरी सांस ले सकेंगे क्योंकि जबलपुर के पनागर उमरिया में आज से संजीवनी एयर प्रोडक्ट ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हो गई है। पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के सीनियर विधायक अजय विश्नोई के द्वारा इस प्लांट का शुभारंभ किया गया। जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत और हाहाकार के बाद अजय विश्नोई ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर संजीवनी एयर प्रोडक्ट्स प्लांट के संचालन की अनुमति की अनुशंसा की थी जिसके बाद महज 24 घंटे के अंदर प्लांट की अनुमति जारी होने के अलावा अन्य सभी आवश्यक संसाधनों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए थे यही वजह रही कि अब 2800 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति क्षमता रखने वाले इस प्लांट की शुरुआत हो गई है।इस प्लांट के माध्यम से आज से ही 450 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति शुरू कर दी गई है तो वही 25 अप्रैल के बाद खुले आसमान से भी प्लांट कंप्रेसर मशीन के जरिए 800 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर तैयार किए जाएंगे।अजय विश्नोई ने इस प्लांट की शुरुआत और बीमार कोरोना मरीजों की जिंदगी को देखते हुए सीएम शिवराज द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।