खेत मे अचानक लगी आग
15 एकड़ की फसल खाख
अमित श्रीवास्तव-सिवनी
किसानों की मेहनत पर पानी.. 15 एकड़ जमीन पर लगी गेहूं की फसल जलकर राख.....
खड़ी फसल में लगी आग, गेहूं जलकर राख आसमानों पर धुआ के गुब्बारे........
घटना सिवनी जिले के लखनादौन धूमा की है। जहां गेहूं के खेत में लगी अचानक आग से लगभग 15 एकड़ पर लगी फसल जलकर खाख हो गयी। गाँववाले जबतक कुछ समझ पाते टैब तक आग ने पूरी फसल को अपनी आगोश में ले लिया था।
गाँववालों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।दमकल विभाग को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया......
सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा के धूमा थाना क्षेत्र की ये घटना.हम आपको बता दें एमपी के सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा के धूमा थाना अन्तर्गत मोहगांव निवासी के इन किसानों के खेतों पर आग लगी. नारायण पिता नन्हे लाल साहू व महादेव पिता गोविंद साहू,विजय पिता मुरारी लाल साहू, बच्चु लाल यादव,विराजो पति गोविंद साहू, संतोष पिता गोविंद साहू की लगभग 15 एकड़ खेत की गेंहू की आई हुई फ़सल पुर्ण रूप से जलकर खाक हो गई हैं. जिसमें आगजनी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. जिसकी अनुमानित फसल में 400/ 500 कुण्टल गेहू की फसल ,जलकर खाक हो गई हैं. जिसे ग्रामीणों नगर परिषद लखनादौन का फ़ायर विग्रेड धूमा पुलिस के सयुक्त प्रयाश से व मुश्किल काबू पाया गया.
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।