डिन्डोरी:एसडीएम की कार्यप्रणाली के खिलाफ अधिवक्ता संघ का हल्ला बोल...
डिंडोरी जिला मुख्यालय में एसडीएम श्री महेश मंडलोई की कार्यप्रणाली से नाराज होकर अधिवक्ता संघ ने अब आर-पार की जंग क्षेड़ दी है। आपको बतादें की अधिवक्ता संघ ने एक विशेष बैठक में एसडीएम का बहिष्कार किये जाने की बात पर एकराय बनाई है। और इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर को एक लिखित शिकायत भी प्रेषित की गई है शिकायत में एसडीएम महोदय के विधिक ज्ञान एवं उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी लगाए गए हैं।
अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपते हुए कहा कि यदि एसडीएम महोदय ने तीन दिवस के भीतर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो संघ के द्वारा उनके न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा साथ ही अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने एसडीएम पर उच्च स्तरीय कार्यवाही करने का भी जिक्र ज्ञापन पत्र में किया है।
*"वेब सीरीज" की आड़ में* *"पोर्न फिल्म मेकिंग"* *पुलिस रेड में हुआ खुलासा...*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।