Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

मीडिया से बदसलूकी करते दिखे.. कपिल शर्मा.... देखिए.. वायरल वीडियो.....

मीडिया से बदसलूकी करते दिखे..
कपिल शर्मा....
देखिए.. वायरल वीडियो.....




मुंबई: टीवी चैनल पर ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद होने के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। मुंबई ऐयरपोर्ट पर सोमवार को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) व्‍हीलचेयर पर स्‍पॉट हुए है। बताया जा रहा है कि कपिल की तबियत खराब चल रही है लेकिन उन्हें कौन सी बीमारी है इसका पता नहीं चला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे देखा गया है कि मुंबई ऐयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरों को देखते ही कॉमेडियन कपिल शर्मा भड़क गए। कैमरापर्सनों को वहां से हटने को कहा और गाली भी दी।


*दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड LVMH ने रैप स्टार Jay-Z के साथ शैंपेन का किया सौदा*


कपिल शर्मा ने दी गाली




वीरेंद्र चावला ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। पोस्‍ट में ल‍िखा है, Wheelchair पर airport पर नज़र आये Kapil Sharma न जाने क्या हुआ…. जैसे कि एयरपोर्ट पर उस समय मौजूद फोटोग्राफर ने बताया कि, हम कपिल शर्मा का वीडियो और फोटो लेने आगे बड़े तो उनके बॉडीगार्ड ने धक्का मरना शुरू कर दिया। हमने कहाँ बात करने दो सर से पर उसी वक़्त कपिल शर्मा ने खुद भी हम सब को लताड़ा और उल्लू के पट्ठे कहा जो काफी निंदनीय था। हम फिर भी आप को यह ही कहेंगे GET WELL SOON कपिल का ये गुस्‍से वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


*कांग्रेस नेता के लंदन रिटर्न बेटे पर FIR दर्ज..* *गैंग बुलाकर कार सवार पर प्राणघातक हमले का आरोप..*


वीडियो डिलीट करने की गुजारिश




इसके बाद में कपिल का मैनेजर मीडिया के कैमरापर्सनों से गुजारिश करते हुए कहा की गाली देने वाला वीडियो डिलीट कर दें। पैपरात्‍जी वीरेंद्र चावला ने कपिल का ये वीडियो शेयर करते हुए एयरपोर्ट पर घटी हुई पूरी घटना के बारे में बताया है। कपिल शर्मा आये दिन अपने गुस्‍से और इस तरह के रवैये को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।


*नर्मदा जयंती पर भेड़ाघाट घूमने गई* *युवती से गैंगरेप...* *जबरन शराब पिलाकर किया दुष्कर्म..*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार





Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post