Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

गजब की एक्टिंग..स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तो ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए..



गजब की एक्टिंग..स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तो ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए..






पहले सेटिंग से अस्पताल चलाने की अनुमति देना फिर दबाब आने पर खुद ही कार्यवाही करवा देना। ये तो रौंठाई है..

सारे कागज तो तुम्हारी अलमारी में बंद है साहब...
और रही बात गांधी जी की..तो वो दिए बिना कोई सायकल स्टैंड नहीं चला सकता....अस्पताल तो दूर की बात है...
लेकिन "ONLY PROFIT - NO LOSS" की थीम पर बने फॉर्मेट का यही अंजाम होता है।

आज के हालात यह है कि जिले के सभी विभागों में यदि फर्जीवाड़े का सर्वे कराया जाए, तो कोई बड़ी बात नहीं होगी कि स्वास्थ्य विभाग पहले पायदान पर आ जाए।एक समय हुआ करता था जब जिले का स्वास्थ्य विभाग एक साफ सुथरी छबि वाला जनसेवक विभाग हुआ करता था। लेकिन बाद में सिफारिशी लालों की कुछ ऐसी बयार चली की विभाग, भृस्टाचार की गोद में बैठकर गरीब आमजनों की जान का सौदा करने लगा।

कहते है कि गुनहगार जब गुनाह वाली जगह पर पहुंचता है तो उसके हांथ कांपने लगते है। लेकिन यहाँ तो उल्टी गंगा बहने पर आमादा है।

यहां गुनाहगार अपने पात्र का ऐसा अभिनय करते है कि विश्व के जाने माने सुपरस्टार भी इनके सामने फैल हो रहे है।

मौकाए वारदात पर पहुंचकर खुद के कारनामे का ठीकरा दूसरे के सर पर फोड़ देना कोई आसान काम नहीं होता ..... इसके लिए मक्कारी की पीएचडी और बेशर्मी का तगड़ा अनुभव होना बेहद जरूरी होता है।


कठोर तप के बाद इन्होंने अपने आखों से शर्म का पानी सुखाया है। ऐसे ही थोड़ी अदाकारी का यह हुनर आया है।


आज भले ही अस्पताल अवैध पाया गया है लेकिन जल्द ही हालात पलट जाएंगे, किसी रहनुमा के हस्तक्षेप के बाद फिर से यही अधिकारी सारे कागज दुरुस्त बताकर कर इसी संस्थान को पुनः गरीबों की जान से खिलवाड़ करने का सर्टिफिकेट दे देंगे। और अगर हालात बिगड़े तो एक बार फिर से शहर के आमजनों को अधिकारियों की सख्ती का एक और आश्चर्यजनक अभिनय देखने का मौका मिल सकता है।

सुनने में आया है कि जल्द ही ऑस्कर अवार्ड चयन समिति शहर में शिरकत करने वाली है।इस बार नेचुरल एक्टिंग के नॉमिनेशन के लिए चुनिंदा कलाकारों का चयन होना है। हम तो कहते है कि एक बार फिर से विश्व पटल पर शहर का नाम गूंजना चाहिए..

गजब की एक्टिंग..स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तो ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए..

नोट- विकास की कलम जल्द ही ऐसे चुनिंदा कलाकारों के कारनामें जनता के बीच लाने की श्रृंखला पेश करने जा रही है। यदि आप के पास भी ऐसे किसी नायाब अदाकार की जानकारी हो तो हमसे साझा करें।
हम उसे अपने अगले अंक में प्रमुखतः से प्रकाशित करेंगे।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post