Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

शालेय स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उमंग प्रशिक्षण संपन

 



जबलपुर।

स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के तहत शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षको का चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गत दिनों सफलतम संपन हुआ। उक्त उमंग प्रशिक्षण में कक्षा 9 से 12 तक विधालयों के शिक्षकों को स्कूल हेल्थ और वेलनेस एंबेसडर (आरोग्य दूत) के रूप में नामांकित कर प्रत्येक स्कूल से दो शिक्षक एक महिला एक पुरुष को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय अरिहंत पैलेस सभागार में संपन हुआ। उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य है कि जिले के किशोर किशोरियो को स्वास्थ्य शिक्षा, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, साइबर क्राइम, जीवन कौशल वृध्दि आदि विषयो पर जागरूक किया जा सके एवं उनमें एक समाज विकसित हो।



प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ संजय मिश्रा सर द्वारा शालेय स्वास्थ्य अंतर्गत जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देते हुये प्रशिक्षण के मूल उददेश्य को मैदानी क्षेत्र तक प्रभावी बनाये जाने आव्हान किया, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी सर द्वारा शालेय स्वास्थ्य गतिविधी को और अधिक बेहतर किये जाने नवाचार आदि के प्रयासों को सराहनीय कहा।



जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ धीरज दवंडे जी द्वारा क्षय उन्नमूलन विषय को अंतर्विभागीय समन्वय हेतु अपील की जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  विजय पाण्डेय जी द्वारा विभागीय प्रचलित समस्त कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

 जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील शर्मा मैदानी गांव स्तर पर निक्क्षय मित्र बनकर सामाजिक सहभागिता अपील बावत निक्क्षय पोषण योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी । अन्य प्रशिक्षक राज्य एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षक गणों जिला समन्वयक पी.एन.डी.टी.  सीमांत ढिमोले, बी.जी. एम. एस. से रूचिका नागरिया, राज्य मास्टर ट्रेनर प्रतिभा दुबे, जिला मास्टर ट्रेनर अरविंद उपाध्याय,रमेश नापित, मनीषा खरे, रूपाली खान, कीर्ति परौहा, आकृति जैन, सुनीता लखनपाल, मुकेश ठाकुर, सुधा ठाकुर,किरण खलको आर.टी.आई, एस. टी. आई काउन्सलर विनीता मेहरा एवं हेल्थ आफीसर डॉ. योगमाया शर्मा द्वारा संपूर्ण प्रशिक्षण दिवसों में प्रशिक्षकीय पाठ्यक्रम को विस्तार पूर्वक, कौशल विकास प्रायोगिक रूप से अन्य गतिविधियों द्वारा पूर्ण कराये जाने अपना समन्वय दिया गया ।


 प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रशिक्षक गण, यूएनएफपीए राज्य अधिकारी श्री सुनील थामस सर, क्षेत्रीय संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ संजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी, एडीसीपी श्री अजय दुबे, जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ धीरज दवंडे, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एस. एस. दाहिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री विजय पाण्डेय प्रमुखता से उपस्थित रहे, समापन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रतिभा दुबे एवं आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील शर्मा द्वारा किया गया ।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post