जबलपुर ।
मध्य रेल भुसावल मंडल के खण्डवा स्टेशन यार्ड में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ
गाड़ी संख्या ११११५ भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक ०७ जनवरी २०२३ एवं ०८ जनवरी २०२३ को तथा ११११६ इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक ०८ जनवरी २०२३ एवं ०९ जनवरी २०२३ को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
गाड़ी संख्या १११२७ भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक ०७ जनवरी २०२३ एवं ०८ जनवरी २०२३ को तथा १११२८ कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक ०८ जनवरी २०२३ एवं ०९ जनवरी २०२३ को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
गाड़ी संख्या ०५६८५ खण्डवा-बीड़ शटल ०५६८६ बीड़-खण्डवा शटल ०५६८९ खण्डवा-बीड़ शटल ०५६९० बीड़-खण्डवा शटल ०५६९१ खण्डवा-बीड़ शटल ०५६९२ बीड़-खण्डवा शटल दिनांक ०८ जनवरी २०२३ एवं ०९ जनवरी २०२३ को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली गाड़ियाँ........
दिनांक ०९ जनवरी२०२३ को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या १९०४५ सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होकर तथा दिनांक ०८ जनवरी २०२३ को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या १९०४६ छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम होकर गन्तव्य को जाएगी। इसी प्रकार दिनांक ०८ जनवरी २०२३ को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या १२७५२ जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जुझारपुर-नारखेड़-बडनेरा-अकोला जंक्शन होकर गन्तव्य को जाएगी।