जबलपुर।
कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टरों विकास कार्यों की चर्चा कर उनकी प्रगति की समीक्षा की। वीसी के दौरान उन्होंने पेसा नियम २०२२ के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुये इसके अंतर्गत बनने वाली समितियों के साथ ही सभी गाँव में जहाँ पेसा कानून लागू है वहां समितियों निधि के खाते खोलने के साथ इस दिशा में प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना के अंतर्गत पट्टे वितरण की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन आवेदनों का रिजेक्शन हुआ हैं उन्हे दोबारा देख लें और जो पात्र हैं उन्हें योजना का लाभ अवश्य दें। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि उदेश्य अनुसार कार्य हो और तेजी से प्रगति लायें। जो शासकीय अधिकारी कर्मचारी इस कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करें तथा जो ठेकेदार उदासीनता बरत रहे है उन्हें ब्लैक लिस्टेड करें। सीएम राइज स्कूलों के संचालन की समीक्षा के दौरान कहा कि स्कूलों में अच्छे शिक्षकों की व्यवस्था तत्काल करें। वहां शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लें स्कूलों में शौचालय व पुस्तकालय व्यवस्था को सुधारें स्कूल की गतिविधियों के साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण सुनिश्चित करें और एक आदर्श विद्यालय के रूप में फार्मेट विकसित करें। स्कूलों में गुणवत्ता सुधार के लिये कार्य योजना तैयार कर एक-एक स्कूल का सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। चन्द्रशेखर ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बनने वाले कार्डों की समीक्षा करते हुये कहा कि इस दिशा में तेजी से कार्य करें। उन्होंने इस दौरान संबल तथा धान उपार्जन की समीक्षा भी की। धान उपार्जन के भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये।