अतिरिक्त कमिश्नर का बाबू ६५ हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
जबलपुर ।
सिविल लाइन स्थित संभागायुक्त कार्यालय के दफ्तर में अतिरिक्त कमिश्नर के कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क को लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को ६५हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद पूरे संभायुक्त कार्यालय में हड़कंप का माहौल बना रहा है। ट्रेप करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी और फरियादी को सर्किट नंबर २ ले जाकर आगे की कार्रवाई की। बताया गया है कि सिवनी जिलें के ग्राम पाली खुर्द छपारा की एक जमीन को लेकर अतिरिक्त कमीश्नर आफिस में अपील प्रकरण चल रहा था। इस मामलें में क्लर्क ने ६५ हजार रुपए की मांग की थी। फरियादी टीकाराम चंद्रवंशी ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू को इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रेप की कार्रवाई की।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम पाली खुर्द छपारा निवासी ४४ वर्षीय टीकाराम चंद्रवंशी पिता नंदकिशोर चंद्रवंशी ने यह शिकायत की थी कि उसके पिता की ग्राम पाली खुर्द छपारा में १८ हेक्टेयर जमीन है जिसमें से ७ हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकार्ड में किसी अन्य के नाम पर दर्ज हो गई जिसका अपील प्रकरण १००१/२१ अतिरिक्त कमिश्नरआफिस जबलपुर में चल रहा था। अपील प्रकरण को आवेदक के पक्ष में कराने के लिए संभागायुक्त आफिस में स्थित अतिरिक्त कमिश्नर के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड ३ (क्लर्क) ५३ वर्षीय चंद्र कुमार दीक्षित ने ६५ हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
आवेदक टीकाराम चंद्रवंशी ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की इसके बाद गुरुवार को टीकाराम ने कमिश्नर आफिस पहुंचकर क्लर्क चंद्रकुमार दीक्षित को ६५ हजार रुपए दिए चंद्रकुमार ने जैसे ही रिश्वत लेकर अपने टेबल के दराज में रखी तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके भूपेंद्र कुमार दीवान नरेश बेहरा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।