कादम्बरी का अ.भा. साहित्यकार सम्मान समारोह १३ को
जबलपुर। राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील संस्था कादम्बरी द्वारा प्रतिवर्ष देश के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों को उनकी प्रकाशित कृतियों पर सम्मानित किया किया जाता है। इस वर्ष कादम्बरी का अ.भा. साहित्यकार- पत्रकार सम्मान समारोह १३ नवम्बर २०२२ को शाम साढ़े ४ बजे से शहीद स्मारक सभागार में भव्यता से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रतिष्ठित सृजनधर्मियों को नगद सम्मानों से अलंकृत किया जायेगा। इस संबंध में बैठक का आयोजन शहीद स्मारक परिसर में किया गया। कादम्बरी के अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे, महासचिव राजेश पाठक प्रवीण ने बताया समारोह में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार शामिल हो रहे हैं। जिन्हें उनकी कृतियों के पर लगभग २ लाख रुपये के नगद सम्मान दिए जा रहे हैं। प्रतुल श्रीवास्तव, राजेंद्र मिश्र, यशोवर्धन पाठक एवं संतोष नेमा, संतोष ने बताया कि कादम्बरी के सम्मान स्मृतियों से जुड़े हैं। यह रचनाकारों के शब्द प्रवाह की आराधना का सम्मान है। बैठक में विजय जायसवाल, आशुतोष तिवारी, डॉ.संध्या जैन श्रुति, विनीता विधि, प्रभा विश्वकर्मा, सिद्धेश्वरी सराफ, अर्चना द्विवेदी, अनुकंपा नायक, अस्मिता शैली, प्रमोद कुशवाहा, डॉ. कामना कौस्तुभ, सजल नायक, रश्मि पाठक, अंकिता गिनारा, सनाया नायक, दीप्ति उपाध्याय, अपर्णा पांडे, शैलजा सोनी, तुष्टि पांडे, सहित कादंबरी के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।