Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे श्री महाकाल लोक का लोकार्पण राजधानी सहित प्रदेश भर के के मंदिरों में होंगे विशेष अनुष्‍ठान

 प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे श्री महाकाल लोक का लोकार्पण 
राजधानी सहित प्रदेश भर के के मंदिरों में होंगे विशेष अनुष्‍ठान



  भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम प्रदेश के उज्जैन शहर में दक्षिणमुखी शिवलिंग महाकाल बाबा की लीलाओं को दर्शाने वाले श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर राजधानी सहित प्रदेश भर के मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। शंखनाद के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। इसके लिए मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कालीघाट तलैया स्‍थित मां काली मंदिर के प्रवेश द्वार को फूल मालाओं से सजाया गया है। मंदिर प्रांगण में चारों तरफ फूल लगाए गए हैं। वहीं बाबा श्री बटेश्वर प्रांगण को भी सजाया गया है। कर्फ्यू वाली माता मंदिर में जहां शंखनाद के साथ 1100 दीपों का प्रज्जवलन होगा। वहीं 1100 क्‍वार्टर हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चोलार्पण, अभिषेक और आरती होगी। गुफा मंदिर में 108 ब्राह्मणों द्वारा महा मृत्युंजय जाप रखा गया है। मंदिरों में महाकाल लोक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जुड़ने के लिए एलइडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। बैठक व्यवस्था भी की जाएगी। कईं मंदिरों में पूजन-हवन और भजन कीर्तन के आयोजन भी निर्धारित हैं। कर्फ्यू वाली जय भवानी मंदिर सोमवारा : कर्फ्यू वाली माता मंदिर के पुजारी राजेश सैनी ने बताया कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण पर मंदिर के सामने रंगोली, झंडे, मंदिर को विद्युत साज सज्जा से सजाया जाएगा। मंदिर में हवन होगा। शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। अभिषेक किया जाएगा। 1100 दीए मंदिर प्रांगण में प्रज्जवलित किए जाएंगे। शाम चार बजे शंखनांद होगा। इसके बाद शाम सात बजे आतिशबाजी की जाएगी। रात आठ बजे भगवत प्रसाद की महाआरती होगी। शंकर जी की आरती के बाद खीर का वितरण किया जाएगा। हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर के अध्यक्ष थापक ने बताया कि श्री महाकाल लोक का लोकार्पण उपलक्ष्य में हम 1100 क्वार्टर में हनुमान जी के चोलार्पण, अभिषेक और सुंदरकांड का पाठ भी करेंगे। भगवान का प्रसाद बांटा जाएगा। लालघाटी गुफा मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुजारी विजयदास त्यागी ने बताया कि मंदिर में 108 ब्राम्हणों के द्वारा विशेष महामृत्युंजय जाप, शिव तांडव स्त्रोत का पाठ एवं हवन पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्री महाकाल लोक उज्जैन के लोकार्पण का लाइव प्रसारण किया जाएगा। बड़ी स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच किया जाएगा।  शहर के इन मंदिरों में भी होंगे आयोजन : गोविन्दपुरा में हनुमान मंदिर, छोला रोड, हनुमान मंदिर, करोंद, श्रीराम मंदिर, एमपीर नगर में रूद्रेश्वर महादेव मंदिर, बरखेड़ा पठानी, दुर्गा मंदिर, पिपलिया पेदे खां साकेत नगर, शनि मंदिर, खजूरी कला अवधपुरी, शिव मंदिर, खजूरी कलां रीगल टाउन एवं राम मंदिर, खजूरी कलां, तहसील कोलार में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर तुलसी नगर, श्री हनुमान मंदिर पांच नंबर स्टाप तालाब के पास, श्री हनुमान मंदिर, बीजेपी कार्यालय के सामने कार्यक्रम होंगे। वहीं मरघटिया हनुमान मंदिर, शाहजहांनाबाद, नेवरी मंदिर मिलेट्री रोड, तहसील हुजूर में करूणाधाम आश्रम, कोटरा सुल्तानाबाद, हनुमान मंदिर, न्यू मार्केट में विशेष पूजा अर्चना एवं शंखनाद के लिए विशेष रूप से सजाया गया है।  जिले के सभी मंदिरों और घर-घर दीप जलाने के लिए भी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।वहीं भोपाल जिले की बैरसिया तहसील में दुर्गा मंदिर, रेन चौराहा बैरसिया, हरसिद्धी माता मंदिर, तारावली बैरसिया, तहसील हुजर में हनुमान मंदिर, फंदा खुर्द, राम जानकी मंदिर, मुगालिया छाप, दुर्गा मंदिर, नीलबड़ चौराहा में भव्य आयोजन किया जा रहा है।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post