Vikas ki kalam

कमलनाथ के ग्राफिक्स वीडियो पे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की चुटकी..

कमलनाथ के ग्राफिक्स वीडियो पे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की चुटकी..




कांग्रेस द्वारा जारी कमलनाथ का गन लोड करते ग्राफिक्स वीडियो पर जबलपुर में बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा



हाल ही में सोशल मीडिया के गलियारों में कमलनाथ के कमिंग सून ऑर्गन लोडेड करते हुए ग्राफिक्स वाला वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो ग्राफिक्स की बात करें तो ग्राफिक एडिटर द्वारा कमलनाथ को मध्यप्रदेश में शिवराज के सरकार के खिलाफ लोड करते हुए खुद को तैयार करते हुए दिखाया गया है। साथ ही इस वीडियो में स्लोगन द्वारा शिवराज के जंगलराज का अंत करते हुए कमलनाथ की वापसी होने का जिक्र भी किया गया है प्रथम दृष्टया यह वीडियो किसी एक्शन फिल्म के वार सीन जैसा प्रतीत होता है। जहां ग्राफिक एडिटर ने हीरो के चेहरे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का चेहरा लगाते हुए आगामी चुनाव में कमलनाथ की वापसी होने का स्लोगन दिया है।


जबलपुर प्रवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से जब पत्रकारों ने कमलनाथ के ग्राफिक्स वीडियो के बारे में बात की तो उन्होंने बड़ी ही सहजता से अपने चुटीले अंदाज में वीडियो की फिरकी लेना शुरू कर दिया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि...



क्या उनको मध्यप्रदेश में अफगानिस्तान दिख रहा है.... जो इस प्रकार का वीडियो जारी किया है

देश के अंदर, क्या राजनीति में गनो की जरूरत है..??

जो वीडियो जारी किया है उसे कमलनाथ जी को खुद देखना चाहिए...

आखिर वह क्या संदेश देना चाहते हैं..??

क्या भारत का समाज ऐसा है ? 

यह गांधीजी का देश है....

क्या इस देश का जनमानस ऐसा है ....

प्रेम भाव के साथ आइए..... समाज में पहुँचिए.... जनता से मिलिए.... पर ये तो गने लोड कर रहे हैं


वही वीडियो के अंत में 2023 में कमलनाथ की वापसी वाले संदर्भ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि


मुझे जब से संगठन की जिम्मेदारी मिली है जब से मैं रोज देखता हूं कमिंग सून, कमिंग सून 

आ जाए जब आना है...


 बीजेपी अपना काम करती है... 

हमें उनसे दिक्कत नहीं है....

वह गन लोड करें या क्या-क्या कर रहे है...


 बीजेपी काम के बल पर, 

कार्यकर्ताओं के बल पर, 

पद्धति के आधार पर, 

अनुशासन पर काम करती है 

और हमें भगवान का एवं जनता का आशीर्वाद भी मिल रहा है


For video news click here





एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने