कर्नाटक में सरकारी हाई स्कूल के पांच छात्रों ने शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
कर्नाटक से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते दिख रही हैं. इन तस्वीरों में सरकारी हाई स्कूल के पांच छात्र शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, तस्वीरों के वायरल होने के बाद सरकार इस मामले पर सख्त बनी हुई है. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षक के साथ छात्रों के इस दुर्व्यवहार को बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की शिक्षा विभाग और पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि मामले पर उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. हम शिक्षकों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. बता दें, छात्रों की इन तस्वीरों पर लोगों में बेहद नाराजगी दिख रही है.