दफनाने के 9 दिन बाद
फिर से
क्यों..?? निकाला नवजात का शव
जानिए क्या है पूरा मामला..??
देवास-बागली -मध्यप्रदेश
दफनाने के 9 दिन बाद फिर से निकाला नवजात का शव.....
परिजनो ने कि पुलिस को निजी हास्पिटल की शिकायत.....
डॉक्टरों पर जान से मार डालने की धमकी का आरोप..
डिलेवरी के 1 दिन बाद हुई थी नवजात की मौत...
नवजात की मोत होने पर परीजन ने बागली के निजी हास्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया परीजन द्वारा पुलिस को शिकायत करने के बाद अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर नवजात के शव को गड्ढे से निकाल कर शव को बागली हास्पिटल पहुचाया
पूरा मामला देवास जिले के बागली का है जहा पर मातमोर निवासी प्रसुता को डिलेवरी के लिए बागली के निजी हास्पिटल ले जाया गया था परिजनों का आरोप है डाक्टर द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराने का आश्वासन देने के बाद डिलीवरी की गई लेकिन डिलीवरी नॉरमल ना होकर ऑपरेशन के द्वारा कराई गई एवं डिलीवरी के 1 दिन बाद नवजात शिशु की मौत हो गई परिजनों द्वारा नवजात को दफना भी दिया गया था इसके बाद परिजनों ने नवजात की मौत को लेकर डॉक्टरों से चर्चा की तो डॉक्टरों और स्टाफ के द्वारा परिजनों से बदसलूकी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा बागली थाने पर की गई। शिकायत के बाद बागली अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर 9 दिन बाद पुनः नवजात के शव को निकाल कर बागली हॉस्पिटल पहुंचाया जहा पर नवजात का पोस्ट मार्टम होगा पुलिस पोस्ट मार्टम रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।