Vikas ki kalam

शहर में बनें-दस कंटेनमेंट जोन बने यहां होगी खास निगरानी

शहर में बनें-दस कंटेनमेंट जोन बने
यहां होगी खास निगरानी




जबलपुर -  कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील माने गये दस क्षेत्रों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन कंटेनमेंट जोन में सिहोरा तहसील के अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास गोसलपुर का प्रभावित क्षेत्र, जेडएसआई रेसिडेंस एकता चौक विवेकानंद वार्ड का प्रभावित क्षेत्र, शिवनगर आधारताल का प्रभावित क्षेत्र, शांति नगर दमोहनाका का प्रभावित क्षेत्र, मकान नंबर 84 नयागांव का प्रभावित क्षेत्र, आदर्श नगर आधारताल का प्रभावित क्षेत्र, पड़वार बरेला का प्रभावित क्षेत्र, कटंगा कॉलोनी पनागर का प्रभावित क्षेत्र, बाजनामठ तिलवारा का प्रभावित क्षेत्र तथा गुलौआ चौक वीर सावरकर वार्ड का प्रभावित क्षेत्र शामिल है।

 जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश आज जारी कर दिये हैं। मिनी कंटेनमेंट जोन से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवारजनों एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग में चिन्हित व्यक्तियों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने