भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत लिया है। सीरीज के शुरुआती चार मैच हारने के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दी थी, लेकिन आखिरी मैच जीतकर वर्ल्डकप से पहले अच्छे संकेत दिए हैं। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम की सबसे अहम खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर फॉर्म में लौटे चुकी हैं। टीम इंडिया की जीत के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन बेहद जरूरी है। पांचवें वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 46 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। न्यूजीलैंड के इस दौरे पर यह भारत की एकमात्र जीत है।

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

Women Cricket Team : भारतीय महिला टीम ने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत लिया है। सीरीज के शुरुआती चार मैच हारने के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दी थी, लेकिन आखिरी मैच जीतकर वर्ल्डकप से पहले अच्छे संकेत दिए हैं। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम की सबसे अहम खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर फॉर्म में लौटे चुकी हैं। टीम इंडिया की जीत के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन बेहद जरूरी है। पांचवें वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 46 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। न्यूजीलैंड के इस दौरे पर यह भारत की एकमात्र जीत है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
विकास सोनी
एक ओर जहां विकास की कलम के माध्यम से देश के विकास की गौरव गाथा लिखी जाएगी वहीं दूसरी ओर मतलबपरस्तो के लिए विकास की कलम एक जोरदार प्रहार भी साबित होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.