अमेठी । यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चौथे चरण का मतदान बुधवार को हो गया। पांचवें चरण के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज अमेठी एक बार फिर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी आमने-सामने होंगे। इसी के साथ चुनावी दंगल में डिंपल यादव की भी एंट्री होगी। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन का नाम शामिल किया गया था। दोनों आज (25 फरवरी को) कौशांबी और 26 फरवरी को जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके पहले डिंपल यादव ने लखनऊ में रोड शो किया। डिंपल और जया बच्चन शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे प्रयागराज पहुचेंगी। वहां से कौशांबी के सिराथू, मंझनपुर और चायल विधानसभा क्षेत्र में जाएंगी। 26 फरवरी को दोनों जौनपुर पहुंचेंगी। वहां मड़ियाहू और मछलीशहर में उनका कार्यक्रम है। उधर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में डेरा डाले हुए हैं। कल वह प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में मौजूद रहीं। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे चुनावी जीव हैं। स्मृति ने कहा कि मौत हमारे सिर पर मंडरा रही थी तब भी हमने अमेठी की सेवा की। कोरोना के दौरान हमने एक एक गांव जाकर मास्क और सैनिटाइजर बांटे। जो लोग सिर्फ चुनावी जीव हैं, उनका काम है वोट मांगना। हमारा काम है सेवा करना। यूपी में चार चरणों का मतदान बीत जाने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एंट्री होने जा रही है। वह शुक्रवार को अमेठी के जगदीशपुर में चुनावी रैली करेंगे। 2017 के चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र की पांच में से चार सीटें भाजपा ने जीती थीं जबकि एक सीट पर सपा ने कब्जा जमा लिया था। दशकों तक गांधी परिवार का सबसे मजबूत गढ़ रहे अमेठी में इस बार का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। उधर, समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन और डिंपल यादव को अब उतारने की वजह यह मानी जा रही है कि पिछले चार चरणों में बूथों पर आधी आबादी ने जमकर मतदान किया है। कहा जा रहा है कि उन रुझानों को देखते हुए सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल डिंपल यादव और जया बच्चन को भी अब चुनाव मैदान में प्रचार के लिए उतारने का निर्णय लिया है। दोनों अपने अभियान की शुरुआत आज सिराथू से करने जा रही हैं जहां से डिप्टी सीएम केशव मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

Home
india
Politics
top
राहुल गांधी और स्मृति ईरानी अमेठी में आमने सामने, चुनावी दंगल में डिंपल यादव की भी एंट्री
राहुल गांधी और स्मृति ईरानी अमेठी में आमने सामने, चुनावी दंगल में डिंपल यादव की भी एंट्री
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
विकास सोनी
एक ओर जहां विकास की कलम के माध्यम से देश के विकास की गौरव गाथा लिखी जाएगी वहीं दूसरी ओर मतलबपरस्तो के लिए विकास की कलम एक जोरदार प्रहार भी साबित होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.