रायपुर । प्रदेश में अब ठंड समाप्ति की ओर अग्रसर है, वहीं दिन के बढ़ते तापमान के साथ गर्मी का एहसास होने लगा है। आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी का असर हवाई उड़ानों में भी देखने को मिलेगा। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि 27 या 28 मार्च से उड़ानों का नया शेड्यूल शुरू हो जाएगा।
नया शेड्यूल शुरू होते ही सभी उड़ानें अपने नए समय पर उड़ान भरेंगी। विमानन अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों उड़ानों के नए शेड्यूल बनाना शुरू कर दिए है। ठंड की अपेक्षा गर्मी के दिनों में उड़ानों के आने-जाने के समय में आधा घंटे से पौन घंटे तक का अंतर रहता है। विमानों का शेड्यूल इस तरह से तैयार किया जाता है कि गर्मियों में सफर के दौरान यात्रियों को भी राहत मिले।

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

गर्मी के हिसाब से मार्च के आखिर में बदलेगा उड़ानों का समय : छत्तीसगढ़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
विकास सोनी
एक ओर जहां विकास की कलम के माध्यम से देश के विकास की गौरव गाथा लिखी जाएगी वहीं दूसरी ओर मतलबपरस्तो के लिए विकास की कलम एक जोरदार प्रहार भी साबित होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.