‘राधे श्याम’ ने अपने लाजवाब ट्रेलर से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है | ऐसे में अब इस फिल्म का पहला गाना सामने आ गया है | प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ एक लव सिनेमैटिक वंडर है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है | फिल्म ने पहले ही अपने जादुई ट्रेलर के साथ हवा में प्यार की भावना जगा दी है | वही, दर्शकों ने अब इस फिल्म के गाने ‘आशिकी आ गई’ को भी काफी पसंद किया है | गाने में प्रभास और पूजा एक दूसरे से मिलते नजर नहीं आ रहे, लेकिन दोनों के मिलने की आस फैंस में और क्रियोसिटी क्रिएट कर रही है |
इस गाने को अरमान मलिक ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है, जबकि गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। गाने का संगीत अमाल मलिक ने निर्देशित किया है। यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘राधे श्याम’ गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है | फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंताजार कर रहे हैं | ऐसे में फिल्म 11 मार्च, 2022 में रिलीज़ होने जा रही है।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

फिल्म ‘राधे श्याम’ का गाना ‘जान है मेरी’ हुआ रिलीज़...
Tags
# filmyduniya
# top
Share This
About City Editor
top
Labels:
filmyduniya,
top
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
विकास सोनी
एक ओर जहां विकास की कलम के माध्यम से देश के विकास की गौरव गाथा लिखी जाएगी वहीं दूसरी ओर मतलबपरस्तो के लिए विकास की कलम एक जोरदार प्रहार भी साबित होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.