Vikas ki kalam

एमपी में लॉकडाउन लगाने को लेकर जानिए क्या बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

एमपी में लॉकडाउन लगाने को लेकर
जानिए क्या बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा 



भोपाल। 

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को साफ किया कि प्रदेश में 1033 नए केस सामने आए हैं इसके बाद भी फिलहाल लॉकडाउन लगाने या बाजार बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।मास्क को लेकर सख्ती और जुर्माना बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। 

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 24 घंटे में 1033 प्रकरण मिले हैं। 102 लोग ठीकहोकर घर गए हैं। इस समय प्रदेश में एक्टिव केस 2,475 है।इसके बाद भी  फिलहाल लॉकडाउन या बाजार बंद करने का कोई प्रस्ताव गृह विभाग की तरफ से नहीं आया है। कोई भ्रम न पालें। हम मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर सख्ती के साथ ही जुर्माना बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

 डॉ. मिश्रा का बयान ऐसे समय आया है, जब प्रदेश में लगातार केस बढ़ रहे हैं। हालात पिछले साल मई जैसे हो रहे हैं। पांच जनवरी को जितने नए केस मिले हैं, उतनेपिछले साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई में आ रहे थे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हम खुली जेल बनाने पर विचार कर रहे हैं, ताकि लोग बम बनकर नहीं घूमे।

मुख्यमंत्री खुद रोज बैठकें ले रहे हैं। उन्होंने ही बुधवार को मीटिंग के बाद दिशानिर्देश जारी किए हैं। सभी बड़े आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, ताकि कोरोना को काबू किया जा सके।

नाइट कफ्यू जारी रहेगा। शादियों और अंतिम संस्कार में लोगों के शामिल होने को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनका पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने