Vikas ki kalam

मोदी के लिए महामृत्युंजय जाप महाकाल की नगरी में मंत्री कुलस्ते का अनुष्ठान

मोदी के लिए महामृत्युंजय जाप
महाकाल की नगरी में मंत्री कुलस्ते का अनुष्ठान



उज्जैन मध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने पीएम मोदी के लिए कराया महामृत्यंजय जाप 

महाकाल पहुंचे कुलस्ते ने कहा। कांग्रेसियो ने जो कृत्य किया है वो शर्मसार है ,


प्रधान मंत्री नरेंदी मोदी पंजाब दौरे में सुरक्षा चूक के बाद अब बीजेपी  नेता पीएम की सलामती और  उनकी दीर्घायु के लिए देश भर के मंदिरो में महा मर्त्युन्जय जाप करवा रहे है।  शुक्रवार को  केंद्रीय राज्य कोयला मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे यंहा उन्होंने नंदी हाल के पास पहली बेरिकेटिंग से श्री महाकालेश्वर भगवान् के  दर्शन किये इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के लिए यज्ञ शाला में महामृत्यंजय का जाप करवाया  .


विश्व प्रसिद्द महाकलेश्वर मंदिर में गुरुवार  को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के लिए महामृत्युंजय जाप करवाया था।  शुक्रवार को  केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने महाकाल मंदिर  दर्शन के बाद पीएम के लिए जाप करवाया।  कुलस्ते स्थानीय बीजेपी नेताओ  के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे थे।  इस दौरान उन्होंने  नंदी हाल के बाहर से प्रोटोकॉल के तहत दर्शन किये हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के  बाद भी केंद्रीय मंत्री  बिना मास्क के नजर आये।  दर्शन के बाद मंत्री ने यज्ञ शाळा में पीएम मोदी के लिए  महामृत्युंजय जाप करवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पण्डे पुजारी जाप में मौजूद रहे है।  जाप के बाद मंत्री ने बताया की  ये दुर्भाग्य है की षड्यंत्रकारी कांग्रेसियो ने जो कृत्य किया है वो शर्मसार है , हमने आज तक नहीं देखा इस तरह का कृत्य । हम इस घटना की  निंदा करते है। 

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने