बाबा साहब का त्याग बहुजन समाज के लिए बड़ा कर्ज
बसपा ने धूमधाम से मनाया परिनिर्वाण दिवस
बाबा साहब का त्याग, बहुजन समाज के लिए बडा कर्ज है, सत्ता की चाबी अपने हाथों में लेकर उनका सपना करें साकार.
पाटन में बसपा ने मनाया परिनिर्वाण दिवस.
जबलपुर - बहुजन समाज पार्टी द्वारा संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर पाटन कमानिया गेट के पास विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में बसपा जोन इंचार्ज इंजी सुभाष सिंह मरकाम ने सभा को संबोधित करते हुये कहा की,डॉ अंबेडकर द्वारा किया गया त्याग समाज के बहुत बड़ा कर्ज है और ये तब तक नहीं उतरेगा जब तक उनकी विचारधारा पर चलने वाली बहुजन समाज पार्टी के हाथों में सत्ता की मास्टर चाबी नहीं आती, बहुजन समाज सहित सभी जाति समुदाय के लोगों को अब जरूरत आन पडी है की प्रदेश और देश में अपनी सरकार बना लें,भाजपा कांग्रेस ने कभी सही नियत से काम नहीं किया, इसलिए प्रदेश और देश मंहगाई चरम पर है, गरीबी बढ रही है, महिलाओं और पिछड़े समाज पर अन्याय अत्याचार चरम पर है, आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, बसपा के दिनेश कुशवाहा, राकेश समुंदरे, डॉ राकेश चक्रवर्ती, डॉ सतपाल सिंह,मानकलाल गौंटिया, कयामुददीन अंसारी,ने भी सभा को संबोधित करते हुये, पाटन विधानसभा में बसपा के संगठन को बहुत तेजी से मजबूत करेंगे,डॉ अंबेडकर जी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम करने का आवहन किया, कार्यक्रम में बसपा के अजय अहिरवार, प्रेम लाल, पूर्व पार्षद देवी सिंह, आशा गोटिया, राकेश चौधरी,दीनदयाल बर्मन, गायत्री बंशकार, रेशमा चौधरी, विष्णु बर्मन, चंदमणी वर्मा, अशोक प्रजापति, शिव प्रकाश शिबू, मनीष चौधरी, विनोद पांडे, विजय अहिरवार, राजू अहिरवार,राजेश अहिरवार, परशोतम अहिरवार, बैजनाथ चौधरी, संजय अहिरवार, जीवन लाल, रिषभ साठे,संभू कोरी, नरेंद्र बेन, राजकुमार चौधरी, जवाहर अहिरवार, जगरूप सूर्यवंशी, नीरज चौधरी, जानकी प्रसाद, दीपचंद, अमर चौधरी,बलराम चौधरी,सहित बडी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.
राकेश समुंदरे जिला महासचिव बसपा जबलपुर.