मंडला में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना मोतीनाला थाना इलाके की है। नेशनल हाईवे-30 मनोहरी में ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। मोती नाला थाना प्रभारी अमृता तिग्गा के मुताबिक ट्रक मंडला से रायपुर की ओर जा रहा था। कार रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा थी। मनोहरी के पास कार और ट्रक आमने-सामने आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार चारों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रहने वाले थे |

सड़क हादसा : मंडला में ट्रक-कार में भिड़ंत, चार लोगों की मौत
Tags
# घटना
# जबलपुर
# Mandla District
Share This

About city editor
Mandla District
Labels:
घटना,
जबलपुर,
Mandla District