जबलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर नटवरलाल केबीसी उर्फ कलीमुद्दीन
जबलपुर की गोहलपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में आये जबलपुर के नटवरलाल यानी कि केबीसी पूरा नाम कलीमुद्दीन जानकारी मिलते ही शहर के थानों में इस जालसाज की ठगी का शिकार हुए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं अभी तक पुलिस गिरफ्त में आने के बाद 5 एफ आई आर शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज की जा चुकी है, केबीसी ने उन लोगों के साथ में 6 करोड़ से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, इससे पहले भी वह जबलपुर के आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है और लंबे वक्त से फरार चल रहा था ऐसे में जब से आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया है तब से लगातार फरियादी थानों की दहलीज पर पहुंच रहे हैं आरोपी ने ठगी की रकम को कहां खपाया है और क्या इसके साथ में कई अन्य लोग भी शामिल है एडिशनल एसपी सिटी रोहित कसवानी ने बताया की पड़ताल के लिए जबलपुर पुलिस ने आरोपी केवीसी उर्फ कमरुद्दीन का 5 दिन का रिमांड भी लिया है ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी के जरिए और भी अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
इसके विरूद्ध 4 मामले ईएफआईआर हनुमान ताल थाना 1 एफ आई आर मोढोतल में भी दर्ज किया गया है
शातिर नटवरलाल केबीसी पुलिस की आंखों में लगभग 2 साल से धूल झोंक रहा था इसके ऊपर ₹3000 का इनाम भी था आखिरकार वह कानून के शिकंजे में फंस ही गया
भोले भाले लोगों को आशियाना दिलाने के नाम पर उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर देता था और लोग इस नटवरलाल की बातों में आ भी जाते थे ऊंचे ऊंचे सपने दिखाकर यह रफूचक्कर हो जाता था इस अच्छे काम के लिए सीएसपी अखिलेश् गौर और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं
रोहित काशवानी--ASP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.