दो दिग्गजों के बयान के बाद थम गई
प्रदेश में चल रही सियासी अटकलें
पिछले दिनों से उठ रही मध्य प्रदेश के सियासी उठापटक की खबरों पर प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं ने विराम लगा दिया है आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की पिछले दिनों एक दूसरे से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री के परिवर्तन की अटकलों का दौर शुरू हो गया था।
नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री
इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए हैं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि शिवराज सीएम थे हैं और रहेंगे सरकार और संगठन के संबंध में जो भी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वह पूरी तरह से निराधार भ्रामक और असत्य है उन्होंने व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर भी तंग करते हुए कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जहां बिना किसी योग्यता के पीएचडी हासिल की जा सकती उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि वह किसी भी प्रकार के भ्रामक संदेशों को सत्य ना माने।
कैलाश विजयवर्गीय(राष्ट्रीय महा सचिव)
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है उन्होंने कहा कि शिवराज जी के नेतृत्व में ही प्रदेश चलेगा नेताओं के बीच सामान्य मेल मुलाकात हो रही है कोरोना काल में दूसरे काम कम है ऐसे में नेता व्यक्तिगत संबंध मधुर कर रहे हैं इसे राजनीतिक रंग देना बेमतलब है।