छिंदवाड़ा जिले के नगरीय क्षेत्रों में
88 घंटे का लगा लॉक डाउन...
(सुदेश नागवंशी-छिंदवाड़ा)
आपको बतादें की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से आ रही है। जहां छिंदवाड़ा जिले के नगरीय क्षेत्रों में 88 घंटे का लॉक डाउन लगाने का फ़ैसला लिया गया है। यह निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया।
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आज निर्णय लिया गया कि, छिन्दवाड़ा जिले के नगरीय क्षेत्रो में तथा शहर से लगे 5 किलोमीटर तक के एरिये में आज 1 अप्रेल रात्रि 10 बजे से सोमवार 5 अप्रेल सुबह 6 बजे तक 88 घंटे का लॉकडाउन लगाया जाएगा। जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया है।