सड़क पर गुटखा थूकने वाले से
एस डी एम ने साफ कराई सड़क
छतरपुर जिला के बड़ामलहरा नगर के अस्पताल तिराहा पर वाहन चालक द्वारा सड़क पर गुटखा थूकने से नाराज एस डी एम राहुल सिलाड़िया ने वाहन चालक से सड़क से थूखे हुए गुटखा को साफ कराते हुए पानी से सड़क धुलवाई । जानकारी के मुताबिक सोमवार को पूर्ण लॉक डाउन के तहत अस्पताल तिराहा पर लगाई गई पुलिस चेंकिंग पॉइंट से टवेरा वाहन के चालक ने एस डी एम के सामने सड़क पर गुटखा थूक दिया जिससे एस डी एम ने नाराजगी जताते हुए उक्त चालक को मुर्गा बनाकर आइंदा सड़क या सार्वजनिक स्थल पर ना थूखे जाने की हिदायत देते हुए उक्त चालक से थूखे हुए गुटखा को हाथों से साफ करा कर सड़क पर थूकी हुई जगह को पानी से धुलवाया ।