जानिए क्या है..?
वेयर हाउस संचालकों का
सत्याग्रह....
जबलपुर जिले में वेयर हाउस संचालकों ने मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक एंड कारपोरेशन के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन करते हुए बकाया राशि का जल्द भुगतान करने की मांग की। जबलपुर जिला वेयरहाउस एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस सत्याग्रह में मांग की गई है की उनके हक का पैसा उन्हें अभिलंब दिया जाए गौरतलब हो कि वेयरहाउस संचालकों को मिलने वाली किराए स्वरूप की राशि लंबे समय से अटकी हुई है और जब कभी इनके भुगतान की बात की जाती है तो अक्सर उनके हाथ में गोलमोल जवाब ही आता है।
*भैंस चराने गए बच्चे को* *"बाघ" ने बनाया शिकार* *खत्म नहीं हुआ अब तक* *टाइगर का आतंक*
वेयरहाउस संचालकों को क्यों करना पड़ा सत्याग्रह आंदोलन ...
सत्याग्रह आंदोलन के जरिए अपनी मांगों को रखने वाले यह लोग जबलपुर जिला वेयरहाउस एसोसिएशन के सदस्य हैं जिनका कहना है कि उनका अनुबंध मध्यप्रदेश वेयर हाउस लोजिस्टिक एंड कॉर्पोरेशन से है जो उनके वेयर हाउस का किराया उन्हें भुगतान करती है। लेकिन पिछले पांच महीने का उन्हें भुगतान अब तक नही किया गया है। साथ ही पिछले साल का भी 6 महीने का भुगतान बकाया है और जिम्मेदारों द्वारा उन्हें गोल मोल जवाब देकर टाल दिया जाता है।
*ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर* *स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी*
जिला वेयरहाउस एसोसिएशन ने छेड़ी आर-पार की जंग..
वेयरहाउस एसोसिएशन से सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर के तमाम वेयरहाउस संचालकों द्वारा सभी जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया जा चुका है ।यहां तक की उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर राजधानी भोपाल तक अपनी समस्याओं का पत्र प्रेषित किया है लेकिन बावजूद इसके ना तो वेयरहाउस संचालकों की मजबूरी समझी जा रही है और ना ही उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है।इसलिये सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से वे यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनके भुगतान में हर बार इतना समय क्यों लगा रहा है। वेयर हाउस संचालकों ने जल्द उनका बकाया दिये जाने की भी मांग की है जबलपुर जिला वेयर हाउस एससोसिएशन ने उनकी बकाया राशि का जल्द भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी भी दी है।
*सिंघु बॉर्डर पर धरने में बैठे* *किसानों को दिल्ली सरकार देगी* *WiFi की सुविधा-*
जानिए क्या कहती है..?? मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक एंड कारपोरेशन
सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे हुए और हाउस संचालकों के मामले को लेकर मध्य प्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक एंड कारपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक बीएस सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि वेयरहाउस संचालकों के साथ हुए अनुबंध में साफ लिखा हुआ है, कि भंडारण कर्ता से पैसे मिलने पर ही उन्हें भुगतान किया जायेगा और सॉफ्टवेयर की तकनीकी खराबी के चलते भी भुगतान में देरी हुई है लेकिन अब जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा।
*पत्रकार पिटा है.. जनाब* *कोई नेता का रिश्तेदार नहीं..* *जो तत्काल कार्यवाही हो जाय...*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.