छपारा की दो होनहार बेटियों ने
प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में पाया स्थान
अब बनेंगी-कम्युनिटी हेल्थ-ऑफीसर
(हाशिम खान-छपारा-सिवनी)
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छपारा में डॉक्टर सतीश नाग के परिवार की दो होनहार बेटियों ने अपने गांव जिले और प्रदेश भर में अपनी योग्यता का डंका बजा दिया है। उनकी इस सफलता से एक ओर जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश भर में छपारा का नाम भी रोशन किया है। गौरतलब हो कि इन दो बेटियों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर पद हेतु आयोजित प्रदेश स्तरीय भर्ती प्रक्रिया में सैकड़ों प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए टॉप टेन में अपनी जगह सुरक्षित की है आइए जानते हैं कौन हैं ये होनहार बेटियां...
*नए साल से लागू हो जाएगा* *"POSITIV PAY"* *बैंकों में बदल जाएंगे* *"चेक" लेनदेन के नियम..*
होनहार बिरवान के.. होत चीकने पात..
सिवनी जिले के छपारा में जयसवाल कॉलोनी में रहने वाले डाक्टर सतीश नाग की सुपुत्री कोयना नाग ने "एनएचएम" मध्य प्रदेश भर्ती प्रक्रिया में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर संपूर्ण प्रदेश स्तर पर सामान्य सीट की रैंक में 130 वी रैंक को प्राप्त किया है।इसके साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति रिजर्व कोटा में 8 वी रैंक प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बनने की अपनी राभ आसान कर ली है।
इसी तरह डॉ सतीश नाग के बडे भाई फागु लाल नाग की सुपुत्री हर्षना नाग ने प्रदेश स्तर पर टोटल सामान्य सीट पर 19 वी रैंक हासिल किया और रिजर्व अनुसूचित जाति सीट पर *प्रथम रैंक* हासिल कर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर चयनित की गई हैं दोनों बेटियां एक ही परिवार से हैं और बचपन की स्थानीय शिक्षा दिक्षा के बाद रीजनल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग जबलपुर कालेज पर अपनी शिक्षा प्राप्त करते हुए अब दोनों बेटी स्वास्थ्य विभाग में शासकीय सेवक के रूप में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर बनने पर घर परिवार में खुशी का माहौल तो है ही उसके साथ आस पास पड़ोस सहित छपारा के लोगों द्वारा भी दोनों बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है।
*पटवारी की करतूत को..* *किसान ने किया उजागर..* *फिर कलेक्टर ने सुनाया..* *अनोखा फरमान..*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.