भैंस चराने गए बच्चे को
"बाघ" ने बनाया शिकार,
खत्म नहीं हुआ अब तक
टाइगर का आतंक
(हाशिम खान-सिवनी)
सिवनी-बाघ ने किया शिकार
मवेशी चराने गए करीब 10 वर्षीय बालक के ऊपर हमला कर टाइगर ने ली जान
टाइगर ने बालक के एक पांव और गर्दन को खाया
वन विकास निगम अंतर्गत खैरी गांव के समीप का मामला
वन विकास निगम एसडीओ गोस्वामी ने की पुष्टि
सिवनी जिले के ऊगली क्षेत्र के ग्राम खैरी के एक लड़के को बाघ ने हमला कर निवाला बना लिया जो भैंसों को पानी पिलाने ले गया था।
*ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर* *स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी*
यहां विस्तार से जानें पूरी घटना..
केवलारी तहसील के अंतर्गत ऊगली के करीब ग्राम खैरी का एक लड़का उस समय बाघ का शिकार बन गया जब वह घर से अपनी भैंसों को पानी पिलाने ले गया था तभी उस लड़के पर बाघ ने हमला किया और उसे घसीट कर जंगल की तरफ ले गया और आदित्य पिता राजकुमार की गर्दन के साथ ही पैर को खा गया जिससे उसकी मौत हो गयी घटना की सूचना मिलते ही वन विकास निगम और फारेस्ट का अमला इस गाँव पहुँच चुका है और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद बच्चे का पोस्टमार्टम कराने सहित नियमों के अनुसार मुआवजे की कार्यवाही की जा रही है।
*सिंघु बॉर्डर पर धरने में बैठे* *किसानों को दिल्ली सरकार देगी* *WiFi की सुविधा-*
लंबे समय से मंडरा रहा "बाघ" का आतंक
सिवनी जिले में बीते महीने भर से लगातार बाघ का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा,बीते दिनों एक महिला को बाघ ने निवाला बनाया था, जिसके बाद एक बाघ की लाश भी मिली थी जबकि एक बाघ की करेंट लगने से मौत हुई थी।
*"श्री स्वामी विवेकानंद मल्टीस्टेट"* *"को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी"* *पर लगे सारे आरोप झूठे निकले...*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.