बंदूक की नोक पर खरीदी..
शादी की शेरवानी..
पढ़िए अनोखी लूट की दास्तान..
![]() |
Sherwani robbed at gunpoint |
आपने आजतक कई डाकू और लुटेरों के बारे में सुना होगा। जो बंदूक की नोक पर मिनटों में लोगों की जमा-पूँजी लूट लिया करते है।लेकिन शादी के कपड़ों (शेरवानी) की खरीददारी बाकायदा बंदूक की नोक पर करना जितना हास्यास्पद है उतना ही चिन्तनीय भी है।अपराध जगत में बंदूक-चाकू या धारदार हथियार दिखा कर जान से मार दिए जाने की धमकी देते हुए रुपयों पैसों की लूट होना आम हो चला है। लेकिन ये कहानी उस शख्स की है। जिसने बंदूक की नोक पर अपनी शादी की शेरवानी खरीदने के लिए लूट जैसे बड़े अपराध को अंजाम दिया।
कहाँ का है मामला..?? कैसे हुई वारदात..??
अनोखी लूट की वारदात का यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से सामने आया है।जहां शहर के सबसे पुराने बाजार इतवारिया मार्किट में शुक्रवार की बीती शाम एक अनोखी लूट की वारदात घटित हुई। आपको बता दें कि बीजेपी विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के घर के सामने स्थित अजित एंड अजय गारमेंट्स शोरूम पर दो लोग खरीददारी के लिए आए। उन्होंने दुकानदार आशीष अजमेरा को बताया कि उनके यहां 26 तारीख को शादी है जिसके लिए उन्हें अच्छी शेरवानी चाहिए। शेरवानी देखने के दौरान उन्हें एक शेरवानी बेहद पसंद आ गयी। जिसके बाद देखते ही देखते आरोपियों ने दुकान संचालक पर रिवाल्वर तान दी और फिर उन्होंने दुकानदार आशीष अजमेरा के हाथ-पैर उन्हीं कपड़ों से बांध दिए और शेरवानी लेकर चलते बने। इस दौरान उन्होंने अजमेरा के हाथों की सोने की अंगूठी और जेब में रखे पैसे भी निकाल लिए।
ट्रायल रूम में दिया गया पूरी घटना को अंजाम
शादी के लिए शेरवानी खरीदने पहुंचे दो युवकों ने पहले तो कई कपड़े देखें और उसके बाद उन्होंने कुछ शेरवानी को सिलेक्ट भी किया। जिसके बाद उन शेरवानी की फिटिंग चेक करने के लिए वह ट्रायल रूम पहुंचे। जिसके कुछ समय बाद उन्होंने दुकान संचालक को ट्रायल रूम के पास में बुलाया। सामान्यता दुकानदार अक्सर अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए ट्रायल रूम के पास जाकर कपड़े से संबंधित जानकारियां प्रदान करते है। इसी सोच को लेकर दुकानदार ट्रायल रूम के पास पहुंचा। जहां पहले से ही लूट का मन बना चुके आरोपियों ने दुकानदार के सर पर रिवाल्वर तान दी और फिर ट्रायल के लिए लाए कपड़ों से ही ट्रायल रूम के अंदर दुकानदार को बांध दिया। फिर इसके बाद पसंद आई शेरवानी को लेकर दोनों आरोपी वहां से भाग निकले।
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए शातिर लुटेरे...
अप्रदः को अंजाम देने वाले अपराधी कितने हाईटेक और सतर्क हो चुके है इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि पहले तो आरोपियों ने पूरे इत्मीनान से बीच बाजार लूट की वारदात को अंजाम दिया। और फिर दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी लूट के दौरान अपने साथ ले गए। गौरतलब हो कि सीसीटीवी कैमरे की सारी रिकार्डिंग इसी डीवीआर बॉक्स में होती है। और इसी की मदद से ही सारी रिकार्डिंग देखी जाती है। लूट की वारदात अंजाम देने के दौरान उन्हें पता था कि उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो रही है। अतः सबूतों को जड़ से खत्म करने और अपनी पहचान गुमनाम रखने के उद्देश्य से दौनों शातिर लुटेरों ने घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ही लूट लिया।
*तो क्या..बंद हो जाएंगे टोल प्लाजा* *जानिए क्या है..??* *केंद्र सरकार का एलान..*
मौके पर पहुंची पुलिस..लेकिन नहीं मिला कोई सुराग...
घटना विधायक के घर के सामने हुई थी। जिससे ये पूरी वारदात काफी गंभीर हो गयी।घटना की सूचना लगते ही आनन-फानन में पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। दोनों अज्ञात बदमाशों का अब तक पता नहीं चल पाया है क्योंकि बदमाश गाड़ी से भी नहीं आए थे। लूट की इस वारदात में सबसे बड़ा सवाल ये है कि लग्नसरा समाप्त होने के बाद आखिरकार 26 दिसम्बर को किसकी शादी हो रही है। पुलिस फिलहाल इसी का पता लगा रही है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.