MP के किसानों से
रूबरू होंगे PM-MODI..
जानिए क्या कुछ.. होगा खास..
शुक्रवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मध्य प्रदेश के किसानों के साथ नए कृषि सुधार के कानूनों पर सीधे संवाद करेंगे। गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी अपने नए कृषि कानून को लेकर किसानों के बीच अपना संपर्क तेज करने लगी है। देश की राजधानी में कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन पर डटे हुए हैं पिछले कई दिनों से जारी इस आंदोलन में सरकार ने कई बार किसानों के साथ बातचीत भी की लेकिन नतीजा बेअसर निकला। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार की दोपहर को किसानों के साथ जुड़ेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी द्वारा किसानों को नए कृषि सुधार कानूनों की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ कुछ नई सौगात भी दी जा सकती है।मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, '18 दिसंबर को प्रदेश भर में होने वाले किसान सम्मेलनों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर 2 बजे किसानों को संबोधित करेंगे।'
*मोबाइल सिग्नल नहीं होगा वीक..* *सिग्नल बढ़ाने वाला सेटेलाइट* *लॉन्च..*
23 हजार ग्राम पंचायतों में होगा सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण प्रदेश के लगभग 23 हजार ग्राम पंचायतों में एक साथ किया जाएगा
। इस दौरान प्रदेश भर के राजनेताओं और भाजपा विधायकों सहित कार्यकर्ताओं को अपने अपने स्तर पर मोर्चा संभालने के निर्देश दिए जा चुके है इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन में मौजूद रहेंगे। वहीं जिला मुख्यालयों में राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा के विधायक मौजूद रहेंगे।
सोलह सौ करोड़ रुपए की राहत राशि होगी हस्तांतरित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में कृषि कानूनों को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का है साथ ही सरल और सहज शब्दों में इसी कानून की उपयोगिता किसानों को समझाना है इस मौके पर राज्य के 35 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि हस्तांतरित की जाएगी।इसी दौरान खरीफ-2020 फसल हानि की राहत राशि का भी वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री करीब 2,000 पशु एवं मछली पालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण करेंगे।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.