"किसान दिवस" पर किसानों की हुंकार..
सड़क पर मक्का रख भाजपाइयों से 1850 रु दिलवाने की मांग..
(अमित श्रीवास्तव-सिवनी)
देश मे केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए काले कानून के विरोध में जहाँ लाखों किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ दिल्ली पहुँच कर आंदोलनरत है वही उनके समर्थन में सिवनी मे स्थानीय बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा के सामने सर्वदलीय किसान मोर्चा किसान समन्वय समिति के सदस्य किसानों के साथ 14 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है आज धरने का 10 वे दिन किसान दिवस के दिन भी धरना चालू रहा ।
*सिवनी का सीताफल होगा..* *विदेशों में निर्यात..* *कलेक्टर ने तैयार की कार्ययोजना*
धरना स्थल पर मक्का लेकर पहुंचा किसान कहा- मुझे मेरी फसल का समर्थन मूल्य दिलवाए भाजपाई..
आज आंदोलन के समर्थन एक किसान मक्का लेकर आंदोलन स्थल पहुँच गया और भाजपा के मंत्री सांसद विधायक और भाजपा के छुटभैये नेताओं को किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाने की मांग रखी। किसान नेता हुकुम सिंह सनोडिया, ओबीसी नेता मोनू राय , छात्र नेता यीशु प्रकाश सहित कामरेड डीडी वासनिक आपके रघुवीर सनोडिया आपके राजेश पटेल ईश्वर सिंह राजपूत, अली एम आर खान, ओमप्रकाश बुर्डे, ओबीसी बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष रजनी गोखले, एटक प्रदेश उपाध्यक्ष किरण प्रकाश, किसान नेता शिवम सिंह बघेल, अधिवक्ता अहमद सइद कुरैशी, सहित कइयों वक्ताओं ने अपना उद्वबोधन दिया।
*नचनियों के ठुमकों से झूमा गाँव..* *आखिर कहां है..??* *कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने वाले..*
किसान समन्वय समिति के सदस्यों ने धरना स्थल पर रखी प्रेस वार्ता
आंदोलनरत सर्व दलीय किसान मोर्चा व किसान समन्वय समिति के सदस्यों ने धरना स्थल पर प्रेस वार्ता भी रखी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए किसी कानून को लेकर किसान काफी व्यथित हैं पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आंदोलनकारी किसानों ने बताया कि हम आप पत्रकार साथियों के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुँचा रहे है कि हमारे सिवनी जिले के किसान औने पौने दाम में अपनी उपज बेचने मजबूर है उत्पादन लागत मिल नही रही, न्यूनतम समर्थन मूल्य तो दूर की कौड़ी है।
*जानिए..ऐसा क्या हुआ कि.??* *10 सरकारी और निजी बैंक* *कर दिए गए सील..*
भाजपा का किसान सम्मेलन केवल दिखावा है
सरकार के नेता मंत्री सांसद विधायक बड़ी बेशर्म होकर सरकार की उपलब्धि गिना रहे और किसान हितैषी बता रहे है मीडिया में प्लांटेड खबर छपवाकर किसानों की जमीनी पीड़ा को सरकार व भाजपा की सरकार के नुमाइंदे नही छुपा सकते सत्य को कुचलने का सरकार व सरकार के नुमाइंदे चाहे जितना प्रयास करे
वो सफल नही होंगे जब तक केंद्र द्वारा लाये किसान विरोधी काले कानून सरकार वापस नही लेती व उपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य गैरन्टी कानून नही बनाती यह धरना निरंतर चालू रहेगा।
अब घर बैठे पाए.. पेट की बढ़ी चर्बी से छुटकारा.*तोंद हो जाएगी छूमंतर..* *बस अपनाएं ये घरेलू उपाय..*
किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह को किया गया याद...
किसान दिवस की बधाई देते हुए आज के वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह को याद किया जिन्होंने कहां था अन्नदाता किसानों "जब तक मीडिया मेरे खिलाफ लिखती रहेंगी, किसानों मै तुम्हारा रहूंगा!जिस दिन वे प्रंशसा करेंगे,समझ लेना मैं बिक चुका हूं!"
किसान समर्थक वक्ताओं ने आज स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के सँदेश को समझते हुए किसानों को जागरूक होने की बात कही है ।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.