नशे की सौदागर.. आँटी
ये है..ड्रग्स की
चलती फिरती दुकान..
पहले अमीर घर के लड़के लड़कियों को ढूंढो और फिर उन्हें मुफ्त में नशे की डोज दो धीरे धीरे एक पल ऐसा भी आएगा जब यह अमीर बाप की औलादें बिना नशे के रह नहीं पाएंगे और उस समय नशे का कारोबार जोरों पर होगा... कुछ इसी अंदाज में पूरे देश भर में नशे के सौदागर अपना शिकार ढूंढ रहे हैं मुख्य तौर पर इनके अड्डे गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल होटल बार पब गार्डन और ऐसे पब्लिक प्लेस होते हैं जहां युवाओं की बहुतायत होती है। नशे के सौदागर इन जगहों पर ड्रग पेडलरों के जरिए नशे की खेप युवाओं तक पहुंचाते हैं। आज का हमारा लेख ऐसी ही एक नशे की सौदागर आंटी के विषय में हैं जो कि युवाओं को नशे की दलदल में ऐसा फंसाती थी की चाह कर भी युवा वर्ग इस आंटी के चंगुल से नहीं निकल पाते थे आइए जानते हैं कौन है यह आंटी और कैसे आई वाह पुलिस की पकड़ में....
आइए जानते हैं कि कौन है यह नशे की सौदागर आँटी..
नशे के कारोबार को बेधड़क अंजाम देने वाली यह आंटी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपनी करतूतों को अंजाम देती थी। काफी लंबे समय से पुलिस इस आंटी को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही थी लेकिन हर बार यह आंटी चकमा देकर पुलिस की गिरफ्त से परे हो जाती थी लेकिन उसके मंसूबे ज्यादा दिनों तक कामयाब ना हो सके। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में व्यवसायियों का गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ड्रग्स की सौदागर आंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। युवाओं को नशे की दुनिया में धकेलने वाली यह महिला मुख्यता पुणे की रहने वाली है जो कि इंदौर के गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल, पब जिम और गार्डन में ड्रग्स की सप्लाई किया करती थी।
पुलिस ने दी आरोपी की विस्तृत जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्कीम नंबर-78 में रहने वाली महिला मूलरूप से पुणे की रहने वाली है, मगर उसकी शादी इंदौर के एक कारोबारी से हुई है। विजयनगर की पुलिस ने उसे एमडीएमए और कोकीन की आपूर्ति करने के मामले में महिला को पकड़ा है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसके पेंडलर इंदौर के कई हिस्सों में घूमते रहते हैं। रईस परिवार के बेटे-बेटियां तो खुद कॉल करके ड्रग्स की पुड़िया लेने आते थे। यह ड्रग्स आठ से 10 हजार रुपये ग्राम के हिसाब से दी जाती थी।
*बच्चों को मिलेगी..* *भारी स्कूल बैग से राहत..* *स्कूल बैग नीति में बदलाव..*
प्रदेश के मुखिया ने नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने के दिये निर्देश..
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में युवा वर्ग को नशे की दुनिया में ले जाने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर विभिन्न तरह के नशीले पदार्थों की आपूर्ति का कार्य चल रहा है। प्रदेश में स्पेशल टीम गठित कर इस अनैतिक कारोबार और नशे की लत बढ़ाने के कार्य को रोका जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस तरह के अपराधों से जुड़े व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए। स्कूल और कॉलेज के बच्चों को नशे की आदत डालकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। विद्यार्थी ड्रग्स के उपयोग के दुष्परिणामों से अनभिज्ञ रहते हैं। उन्हें समझाकर भी गलत दिशा में जाने से रोका जाना चाहिए।
*माफियाओं के लिए दहशत भरा....* *रविवार* *फिर चला पीला पंजा* *करोड़ों की संपत्ति ज़मीदोज़.*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.