दिलजीत ने किसानों का
दिल जीत लिया
आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दान में दिए एक करोड़ रुपए
#Diljit Dosanjh
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक नायाब कलाकार जिन्हें सिंगिंग और डांसिंग से लेकर एक्टिंग और एंकरिंग तक में महारत हासिल है ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी संगीतकार दिलजीत दोसांझ
ने अपनी एक और अदा से लाखों लोगों का दिल जीत लिया लेकिन इस बार उन्होंने यह शोहरत अपने अभिनय या संगीत कला के जरिए नहीं पाई बल्कि यह वाहवाही उनकी दरियादिली के कारण हो रही है।दिलजीत दोसांझ ने अपनी गाढ़ी कमाई से( ₹10000000 )एक करोड़ रुपए निकालकर आंदोलन में शामिल किसानों को दान कर दिया है जिसे लेकर वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं
किसानों का समर्थन करने पहुंचे सिंधु बॉर्डर
संगीतकार एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ बीते दिन शनिवार को सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान भाइयों के बीच पहुंचे उन्होंने देखा कि इस कड़कड़ाती ठंड में भी किसान भाई अपने हक की लड़ाई के लिए डटे हुए हैं जहां पर सरकार ने किसानों के लिए कोई भी राहत कार्य व्यवस्थाएं नहीं की थी इस पूरे नजारे को देख दिलजीत दोसांझ काफी व्यथित हुए और उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को राहतकारी व्यवस्थाए मुहैया कराने के उद्देश्य से एक करोड़ रुपए दान में दे दिए।
कड़कड़ाती ठंड से बचाने लिए जाएंगे गर्म कपड़े
रगों का खून जमा देने वाली इस कड़कड़ाती ठंड में बिना किसी सुविधाओं के अन्नदाता आंदोलन कर रहे हैं। वहीं सरकार के खिलाफ होने वाले इस आंदोलन को लेकर सरकारी महकमा काफी सख्त रवैया अपना रहा है और आंदोलन को असफल करने के लिए हार नुस्खे अपनाने में लगा हुआ है ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने किसानों को सर्दी से बचाने के लिए 10000000 रुपए दान में दिए हैं बताया जा रहा है किन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े और कंबल दिलवाए जाएंगे।दिलजीत दोसांझ के करीबी मित्र पंजाबी सिंगर सिंघा ने इस पूरी बात का खुलासा किया उन्होंने बकायदा एक वीडियो बनाकर दिलजीत दोसांझ के 1 करोड़ रुपए दान में दिए जाने का खुलासा करते हुए उनका शुक्रिया भी किया।
*किसान आंदोलन का असर* *राजधानी में ठप्प हुआ कारोबार* *300 करोड़ के नुकसान की संभावना*
किसानों के बीच पहुंचकर बेबाकी से बोले
दिलजीत दोसांझ
सिंधु बॉर्डर पर अपने हकों की लड़ाई के लिए आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए दिलजीत ने कहा...
हमारी सिर्फ एक ही विनती है कि प्लीज हमारे किसानों की डिमांड पूरी कर ली जाए सब यहां शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है
वही किसानों के जज्बे को सलाम करते हुए दिलजीत ने कहा कि
आप सभी को सलाम किसानों ने एक नया इतिहास रचा है यह इतिहास आने वाली जनरेशन को बताएगा कि किसानों के मुद्दों को कोई भी नहीं मोड़ सकता
*कड़कड़ाती ठंड में परेशान हो रहा किसान* *विद्युत विभाग खेल रहा आंखमिचौली* *अब..कैसे होगी सिंचाई..??*
कुछ दिन पहले कंगना और दिलजीत के बीच हुई थी ट्विटर वार
किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के बीच दो दिन पहले ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हुई. दोनों के बीच बहस उस वक्त शुरू हुई जब दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत पर किसान प्रदर्शनकारियों के बीच खड़ी एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बताने को लेकर निशाना साधा. कंगना ने ये भी कहा कि ये महिला 100 रुपए में आंदोलन में शामिल होने के लिए उपलब्ध हैं.
हालांकि कंगना रनौत ने काफी विरोध और सच सामने आने के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर इसका रिप्लाई दिया,"ये महेंदर कौर जी हैं. इस सबूत को सुन लो कंगना रनौत. इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए. ये कुछ कह रही हैं." दिलजीत ने महेंद्र कौर का किसानों के बीच बात करते हुए वीडियो शेयर किया।
*नाबालिक से दुराचार करने वाले* *आरोपी शिक्षक को मिली* *आजीवन कारावास की सजा*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.