धान केंद्रों में आने वाली
समस्याओं के निराकरण हेतु
कॉल सेंटर में करें सम्पर्क
(विकास द्विवेदी-सिंगरौली)
धान खरीदी के शुरू होते ही शुरू हो जाता है खरीदी केंद्रों में बिचौलियों और दलालों का खेल जिसके चलते अक्सर किसानों को खासी समस्या का सामना करना पड़ता है एक और जहां अधिकारियों की सांठगांठ के चलते बिचौलिए खरीदी केंद्र में अपना कब्जा जमा लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसानों की कहीं सुनवाई नहीं होती इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विशेष कॉल सेंटर का निर्माण कराया गया है जहां पर किसान बंधु धान खरीदी में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सीधे कॉल करके अपनी समस्या दर्ज करवा सकते है।
कॉल सेंटर के जरिए होगा किसानों की शिकायतों का तत्काल निराकरण
खरीदी केंद्र का निर्माण होते ही किसानों की लगातार शिकायतें आने लगी जहां पर किसानों को अपनी धान बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
जिले में विभिन्न खरीदी केंद्रों पर हो रही धान खरीदी में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या हेतु कृषक जिले में स्थापित कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं जहां उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने की किसानों से अपील
जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने सभी कृषकों से यह अपील की है कि वे धान खरीदी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण हेतु कॉल सेंटर में संपर्क कर सकते है गौरतलब कि 2020 21 के अंतर्गत किसानों को खरीफ की फसल धान का समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 16 नवंबर 2020 से प्रारंभ है जिस हेतु कृषकों के उपार्जन केंद्रों में होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 98936 15272 है कृषक अपनी समस्याओं का निराकरण हेतु उक्त नंबर पर दर्ज करा सकते हैं।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.