सीएम हेल्पलाइन से
शिकायत हटवाने
सीएमओ की धमकी
आम जनता अपनी शिकायत का निराकरण करने के लिए सीएम हेल्पलाइन जैसी सुविधाओं का लाभ ले रही है जहां प्रदेश के मुखिया ने भी दो टूक शब्दों में अधिकारियों को कह दिया है कि यदि सीएम हेल्पलाइन मैं बिना निराकरण किए किसी भी मामले को बंद किया गया तो संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी यही कारण है कि अधिकारी अब अधिक से अधिक संख्या में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को तत्परता से निपटाने का काम कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा भी पहलू सामने आया है जहां सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को लेकर संबंधित अधिकारी ने शिकायतकर्ता को दो टूक शब्दों में धमकी दे डाली और कहा अगर 24 घंटे के अंदर शिकायत वापस नहीं ली तो तुम्हारे ऊपर FIR करवा दूंगा
यहां जानिए कहां का है मामला और कौन है यह दबंग अधिकारी
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का कुछ अलग ही अंदाज में निपटारा करने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है जहां एक आम नागरिक को सीएम हेल्पलाइन में अपनी समस्या दर्ज कराना काफी महंगा पड़ गया है। पीड़ित की शिकायत को लेकर बक्सवाहा के नगर परिषद के सीएमओ लखनलाल पाठक ने शिकायतकर्ता को 24 घंटे के अंदर शिकायत हटाने का फरमान जारी किया है साथ ही यह धमकी भी दी है कि यदि शिकायतकर्ता 24 घंटे के अंदर शिकायत नहीं हटाता तो उस पार एफ आई आर दर्ज करवा दी जाएगी उपरोक्त धमकी को सीएमओ ने बकायदा एक पत्र के माध्यम से शिकायतकर्ता तक पहुंचाया है और दिए गए निर्देशों का पालन करने की बात भी कही गई है।
*OLX में बिक रहा था..* *पीएम मोदी का कार्यालय..* *पोस्ट करने वाले हुए गिरफ्तार...*
कौन है यह पीड़ित.. किस बात की की थी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
अपनी समस्याओं का जल्द निराकरण करने के लिए बक्सवाहा के वार्ड क्रमांक 10 मैं रहने वाले शिकायतकर्ता दौलत विजय पिता झल्लू माली ने सीएम हेल्पलाइन में अपनी समस्या दर्ज कराई थी प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने पुश्तैनी जमीन जा जात के दस्तावेजों की मांग किए जाने को लेकर यह पूरी शिकायत दर्ज की थी पीड़ित का कहना है कि पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री के कागजात उनके पास नहीं है लेकिन वे इसका नियमित टैक्स भर रहे हैं इस पूरे मसले को लेकर अधिकारी उनकी एक बात भी सुनने को तैयार नहीं है थक हार कर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में इस पूरे मसले की शिकायत की लेकिन उन्हें क्या पता था की यह शिकायत उनके लिए परेशानी का सबब बन जाएगी पीड़ित की शिकायत का समाधान तो नहीं हुआ लेकिन सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने की वजह से बक्सवाहा सीएमओ ने उल्टा उन्हें चेतावनी भरा नोटिस भेज दिया है अप सीएमओ का भेजा गया नोटिस पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है
*जंगलों मे बेधड़क हो रहा..* *बाघों का शिकार..* *दो बाघों के शव सहित..* *एक शिकारी गिरफ्तार..*
कलेक्टर तक पहुंचा मामला लेकिन नहीं लिया गया कोई एक्शन..
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेशभर के कलेक्टरों को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को जल्द से जल्द हल करें इसी कड़ी में छतरपुर के कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने भी पूरी गंभीरता के साथ सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं और स्वयं भी लगातार सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं इन सबके बीच बक्सवाहा सीएमओ का तानाशाही फरमान अब कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के पास तक जा पहुंचा है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि ना तो अधिकारी पर कोई कार्यवाही की गई है और ना ही शिकायतकर्ता को कोई राहत पहुंचाई गई अब देखना होगा कि कलेक्टर साहब क्षेत्र के दबंग सीएमओ की इस मनमानी पर क्या एक्शन लेते हैं
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.